Site icon Navpradesh

संपादकीय: साय सरकार का एक साल

One year of SAI government

One year of SAI government

One year of SAI government: नव प्रदेश छत्तीसगढ़ की नई सरकार ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अगुवाई में अपने कार्यकाल का एक साल पूरा कर लिया है। इन तीन सौ पैंसठ दिनों में साय सरकार ने गांव, गरीब और किसानों के हित में कारगर कदम उठाए हैं। जिसके दूरगामी परिणाम भी सामने आ रहे हैं।

आज से एक साल पूर्व जब साय सरकार ने प्रदेश की बागडोर संभाली थी तो पहले ही दिन से उसने भाजपा के चुनावी संकल्प पत्र में किए गए वादों को अमलीजामा पहनाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए त्वरित पहल प्रारंभ कर दी थी। साय सरकार ने शपथग्रहण के दूसरे ही दिन मंत्री परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवास गृह बनाने का निर्णय लिया था।

बीते एक साल के दौरान पीएम आवासों का तेजी से निर्माण हो रहा है। इसी तरह छत्तीसगढ़ के किसानों से किए गये वादे को पूरा करते हुए प्रति क्विंटल 3100 की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी शुरू की गई और किसानों को त्वरित भुगतान की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई। जिसने प्रदेश के किसानों में साय सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौटी है।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है और ग्रामीणों की क्रय शक्ति बढ़ी है। कृषि के साथ ही प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए भी साय सरकार ने वृहद कार्ययोजना बनाई है। नई उद्योग नीति के तहत प्रदेश के चहुंमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है। इन उद्योगों को रोजगार परक बनाने से बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

प्राकृतिक संसाधनों के समुचित दोहन के साथ ही औद्योगिक विकास को नई दिशा देने की योजना सफलीभूत हो रही है। साय सरकार ने वनवासियों के उत्थान की दिशा में भी कारगर कदम उठाए हैं। तेंदू पत्ता संग्रहण दर में प्रति मानक बोरा डेढ़ हजार रुपये की बढ़ौत्तरी की गई है। जिससे वनवासियों का जीवन स्तर सुधर रहा है।

जनजातीय क्षेत्रों बस्तर और सरगुजा में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में भी ठोस पहल की जा रही है। नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए नियद नेल्लानार योजना का सूत्रपात किया है। इस महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन से बस्तर में विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। छत्तीसगढ़ को विरासत में मिली नक्सल समस्या के समाधान की दिशा में भी साय सरकार ने एक साल के दौरान कड़े कदम उठाए हैं।

दो साल के भीतर छत्तीसगढ़ को नक्सली हिंसा से मुक्त करने का संकल्प लिया है। नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक संघर्ष का शंखनाद किया गया है। साय सरकार ने महिला महतारी वंदन योजना लागू की है जिससे प्रदेश की 70 लाख महिलाएं लाभान्वित हो रही है। इस तरह मात्र एक साल के कार्यकाल में साय सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किए हैं।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है विकसित भारत के निर्माण के लिए विकसित छत्तीसगढ़ बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। अपनी सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री साय ने कहा है कि उनकी प्राथमिकता में वे लोग हैं जो सामाजिक और आर्थिक रुप से पिछड़े हुए हैं और उनकी सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए संकल्पित हैं।

उम्मीद की जानी चाहिए कि साय सरकार अपने संकल्प को पूरा करने में सफल होगी और आने वाले चार सालों में छत्तीसगढ़ को विकास गढ़ के रुप में देश व दुनिया में नई पहचान दिलाएगी।

Exit mobile version