Site icon Navpradesh

Omicron : अब ओमिक्रॉन को लेकर दहशत…

Omicron: Now the panic about Omicron...

Omicron

Omicron : कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॅान ने दुनिया के १६ देशों में दस्तक देकर दहशत फैला दी है। कोरोना का यह नया वेरिएंट बहुत तेजी से फैलता है। यह कोरोना के एक अन्य घातक वेरिएंट डेल्टा के मुकाबले पांच गुना अधिक खतरनाक बताया जा रहा है। यद्यपि इस नए वेरिएंट को लेकर अभी तक रिसर्च चल रही है लेकिन यह माना जा रहा है कि कोरोना का यह नया वेरिएंट ऐसे लोगों को भी अपना शिकार बना सकता है जिन्हे कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। इसी से स्पष्ट है कि कोरोना का यह नया अवतार कितना ज्यादा खतरनाक हो सकता है।

भारत में अब तक इस वायरस ने दस्तक नहीं दी है लेकिन भारत में भी इसके आने की संभावना बरकरार है। यही वजह है कि केन्द्र सरकार ने विदेशों से आने वाले लोगों की जांच अनिवार्य कर दी है। महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में ओमिक्रॅान (Omicron) के खतरे को मद्देनजर रख कर नई गाईड लाईन भी जारी की है। कई जगह फिर से नाईट कफर््यू लगाने की नौबत आ गई है, वहीं मास्क पहनना भी अनिवार्य किया जा रहा है। जिन राज्यों में शिक्षण संस्थानों को पूरी क्षमता के साथ खोलने के आदेश दे दिए गए थे वह आदेश भी रद्द कर दिए गए है।

कोरोना गाईड लाईन का सख्ती पूर्वक पालन कराने के लिए भी कड़े कदम उठाए जा रहे है। उडि़सा में तो नए साल का जश्र मनाने पर रोक लगा दी गई है। कुल मिलाकर यह वैरिएंट भले ही नया है लेकिन इसे लेकर यही पूरानी दहशत फैल रही है इसलिए यह आवश्यक है कि सभी लोग इसे गंभीरता से लें और कोरोना गाईड लाईन का ईमानदारी पूर्वक पालन करें।

जिन लोगों ने अभी तक कोरोना की वैक्सीन नहीं लगाई है वे जल्द से जल्द कोरोना का टीका लगावा लें और दो गज की दूरी का पालन करें अन्यथा कोरोना का यह नया वैरिएंट ओमिक्रॅान भारत में कोरोना की तीसरी लहर ला सकता है जिसे हम आवश्यक सावधानी बरत कर ही टाल सकते है।

सरकार को चाहिए कि ओमिक्रॅान (Omicron) के खतरे को देखते हुए सभी राज्य सरकारों के साथ आपात बैठक करें और इसे लेकर पूरे देश के लिए नए सिरे से दिशा निर्देश जारी करें और उनका कड़ाई पूर्वक पालन सुनिश्चित करें। तभी इस चुनौती से निपटा जा सकेगा।

Exit mobile version