नागपुर, नवप्रदेश। महाराष्ट्र के नागपुर से आत्महत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक शख्स ने अपनी पत्नी और बेटे को कार में बैठाकर (Oh My God) आग लगाकर खुदकुशी (Oh My God) कर ली। कार चालक रामराज गोपालकृष्ण की मौत हो गई। इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर (Oh My God) दी है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक ने अपनी मारुति 800 कार में ज्वलनशील पदार्थ रखकर आग लगाई। इस घटना में कार में बैठी उनकी पत्नी और बेटा भी बुरी तरह से जख्मी (Oh My God) हुए हैं। जिन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत गंभीर (Oh My God) बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि मृतक रामराज ने लघु शंका के बहाने से कार को खापरी के सुनसान इलाके में रोकी और नीचे उतरे। कुछ देर बाद कार में बैठते ही उन्होंने आग लगा (Oh My God) दी। इस दौरान उनकी पत्नी और बेटा कार से उतरकर भागे। सड़क किनारे जमा बारिश के पानी पर लेट गए और आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन रामराज कार के साथ बुरी तरह से झुलस गए।