Site icon Navpradesh

बापरे ! बैंक लॉकर से 40 लाख के सोने और चांदी के गहने गायब; कॉल आते ही महिला को लगा बड़ा झटका..

Oh my god! Gold and silver jewellery worth Rs. 40 lakhs missing from bank locker; woman gets a big shock as soon as she gets a call..

jewellery missing from bank locker

-एक बैंक शाखा से लाखों रुपये के आभूषण गायब

गाजियाबाद। jewellery missing from bank locker: गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के राज चौपला स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से लाखों रुपये के आभूषण चोरी होने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। ईशा गोयल ने आरोप लगाया है कि उनके लॉकर से 40 तोले सोने और चांदी के गहने रखे थे। जिनकी कीमत कुल 40 लाख रुपये थी। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी मच गई है।

ईशा गोयल ने बताया कि जब उन्हें बैंक से फोन आया तो उनका लॉकर (jewellery missing from bank locker) खुला था। बैंक पहुंचने पर लॉकर में रखे सोने-चांदी के आभूषण गायब थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इस घटना के बाद ग्राहकों का भरोसा डगमगा गया है। फिलहाल बैंक और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

ईशा गोयल का कहना है कि लॉकर तीन लोगों के नाम पर है और बैंक से जानकारी लेने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि आभूषण गायब हैं। इस बारे में बैंक कर्मचारी बात करने से कतरा रहे हैं। बैंक लॉकर जैसी सुरक्षित जगह से इतनी बड़ी चोरी से इलाके में हड़कंप मच गया है और ग्राहकों की चिंता बढ़ गई है।

करीब 20 साल पहले ईशा ने बैंक लॉकर (jewellery missing from bank locker) नंबर बी-42 में आभूषण रखे थे। यह लॉकर ईश, पति अंकुश और ससुर जयकिशन के नाम है। वे समय-समय पर जाकर लॉकर चेक करते रहते थे। 28 अगस्त को ससुराल वालों ने आकर लॉकर चेक किया तो उसमें आभूषण रखे हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version