Site icon Navpradesh

Oh My God : क्लास में स्टूडेंट को करता था ये टीचर KISS, CCTV में हुआ कैद, अब हुआ उसके साथ ये

ब्रिटेन, नवप्रदेश। क्लासरूम में स्टूडेंट को KISS करने की वजह से एक शादीशुदा टीचर को नौकरी से निकाल दिया गया है। पुरुष टीचर को CCTV फुटेज में टीनएज लड़की को KISS करते देखा गया (Oh My God) था।

मामला ब्रिटेन का है। 44 साल के ली फाउंटेन, केंट के रामसगेट के चैथम और क्लेरेंडन ग्रामर स्कूल में पढ़ाते थे। वह स्कूल में इंग्लिश डिपार्टमेंट के डिप्टी हेड और मीडिया स्टडीज के हेड थे। पिछले हफ्ते एक पुलिस जांच के बाद उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया है।

ली ने माना कि उन्होंने टीनएजर को किस करने की गलती की थी। ब्रिटेन के कानूनों के मुताबिक, 2003 सेक्शुअल ऑफेंस एक्ट के अनुसार यह एक अपराध है। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब स्कूल के एक सीनियर स्टाफ, अनुशासनात्मक कार्यवाही के तहत IT लैब का CCTV फुटेज रिव्यू कर रहे (Oh My God) थे।

इसी दौरान फुटेज में ली फाउंटेन एक टीनएज लड़की को किस करते दिख गए। घटना को लेकर दो हफ्ते पहले से ही स्कूल में अफवाहें फैल रही थी। पहले तो स्टूडेंट को यह जानकारी दी गई कि ली फाउंटेन क्लास नहीं लेंगे। इसके बाद हेडटीचर ने ऐलान कर दिया कि उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया (Oh My God) है।

मामले को लेकर केंट पुलिस ने बयान जारी किया। कहा- 13 अक्टूबर 2022 को केंट पुलिस को एक रिपोर्ट मिली थी। तब एक स्कूल में टीचर और स्टूडेंट के बीच हुए अनुपयुक्त व्यवहार के बारे में बताया गया था। ऑफिसर्स ने जांच की. आरोपी से पूछताछ की गई। 20 अक्टूबर को शख्स को चेतावनी देकर और जांच को बंद कर दिया गया।

Exit mobile version