Site icon Navpradesh

अच्छी खबर : 53 रुपए कम हुई गैस सिलेंडर की कीमत

non subsidised gas cylinder, rate cut, navpradesh,

non subsidised gas cylinder, rate cut,

नई दिल्ली/नवप्रदेश। गैर रियायती (non subsidised gas cylinder) रसोई गैस सिलेंडर की कीमत (rate cut) में कटौती की गई है। दिल्ली और मुंबई में बिना सब्सिडी (non subsidised gas cylinder)  वाले 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 53 रुपये की कटौती (rate cut)  की गई है। अगस्त 2019 के बाद से पहली बार कीमत में कटौती की गई है।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 805.50 रुपये, कोलकाता में 8&9.50, मुंबई में 776.50 रुपये और चेन्नई में 826 रुपये है। 12 फरवरी को इनकी कीमत क्रमश: 858.50 रुपये, 896 रुपये, मुंबई में 829.50 रुपये और 881 रुपये थी। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक, अगस्त 2019 से जनवरी 2020 के बीच लगातार छह बार कीमत बढ़ाई गई। इस दौरान एलपीजी सिलेंडर करीब 50 फीसदी महंगा हुआ।

Exit mobile version