Site icon Navpradesh

Night fall: स्वप्नदोष दूर करने करे ये उपाय, मिलेगा लाभ सिर्फ…

Night fall, These remedies to remove nightmares, only benefit will be given,

nightfall

Night fall: शुद्ध शिलाजीत 2 रत्ती मिलाकर सुबह-शाम पीने से स्वप्न दोष विकृति

nightfall: स्वप्नदोष का उपचार-आरोग्यवर्दिनी की एक गोली सुबह, एक गोली शाम को पानी के साथ सेवन करने से स्वप्नदोष विकृति से बहुत लाभ होता है।

शुद्ध शिलाजीत, अभ्रक, स्वर्ण लौह भस्म, शुद्ध गुग्गुल-सभी को बराबर मात्रा में कूटकर, खरल के पीस केशराज के रस में घोटकर शुष्क होने पर एक-एक ग्राम की गोलियां बनाकर रखें एक गोली शाम शैवाल (सेवार) के जल में सेवन कराने से स्वप्नदोष (nightfall) विकृति में लाभ होता है। 

हरिद्रा का चूर्ण 50 ग्राम, त्रिफलाचूर्ण 50 ग्राम और भुनी फिटकरी 150 ग्राम खरल में घोटकर मिश्रण बनाएं। इस मिश्रण को 5 ग्राम मात्रा में मिश्री मिलाकर पानी के साथ सेवन करने से स्वप्नदोष (nightfall) का निवारण होता है। 

आंवले, कौंच के बीज की गिरी, शतावर और सफेद मूसली तथा मिश्री बराबर मात्रा में लेकर कूट-पीसकर चूर्ण बना लें। 2 ग्राम चूर्ण में घी और मिश्री मिलाकर खाने और दूध पीने से स्वप्नदोष से हुई धातु क्षीणता नष्ट होती है। 

Note: यह उपाय इंटरनेट के माध्यम से संकलित हैं कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करके ही उपाय करें ।

Exit mobile version