व्यापारियों और ग्राहकों को 7 से अधिक भाषाओं में मिलेंगे साउंड और विजुअल ट्रांजेक्शन अलर्ट
रायपुर/नवप्रदेश। NFC Soundbox Launched : देश में बैंकिंग क्षेत्र में कई नए कीर्तिमान बनाने वाली एक्सिस बैंक ने एक और नई व्यवस्था ग्राहकों को दे रही है। एक्सिस बैंक ने मास्टरकार्ड के साथ मिलकर एक मास्टरस्ट्रोक मरते हुए एनएफसी साउंड बॉक्स लॉन्च किया है। नए एनएफसी साउंडबॉक्स के जरिये व्यापारी 5000 रूपये से अधिक और कम दोनों तरह के भुगतान स्वीकार कर सकेंगे।
इस ऑल-इन-वन सॉल्यूशन के जरिये यूजर्स को भारत क्यूआर, यूपीआई, टैप एंड पे और टैप+पिन भुगतान स्वीकार करने की सुविधा आसानी से मिलेगी। टैप+पिन क्षमता 5000 से अधिक के भुगतान को सक्षम बनाएगी। व्यापारियों को 7 से अधिक भाषाओं में मिलेंगे साउंड और विजुअल ट्रांजेक्शन अलर्ट।
वीज़ा, रुपे और अमेरिकन एक्सप्रेस पर भी यह डिवाइस
एनएफसी साउंड बॉक्स पर एक्सिस बैंक और मास्टर कार्ड का सहयोग छोटे व्यापारियों के बीच कार्ड भुगतान स्वीकृति को बढ़ावा देने में मदद करेगा। साउंड बॉक्स का अभिनव और लागत प्रभावी ऑफर एक सहज लेनदेन अनुभव के साथ त्वरित और सुरक्षित संपर्क रहित कार्ड भुगतान को बढ़ावा देने में मदद करेगा। जिससे कार्डधारकों को बेहद आसानी होगी। नया डिवाइस सभी प्रमुख भुगतान नेटवर्क जैसे वीज़ा, रुपे और अमेरिकन एक्सप्रेस पर भी उपलब्ध होगा।
4जी प्लस वाई-फाई से लैस है एनएफसी साउंडबॉक्स
नया साउंडबॉक्स 4जी प्लस वाई-फाई क्षमता से संचालित होगा, जिसके जरिये बेहतर कनेक्टिविटी और लेनदेन की सहज प्रक्रिया संभव होती है। इसे थर्ड पार्टी एप्लीकेशंस के साथ भी आसानी से जोड़ा जा सकता है। डायनेमिक क्यूआर के साथ, जब उपभोक्ता कोड को स्कैन करता है तो राशि स्वचालित रूप से मर्चेन्ट के खाते में पहुंच जाती है।
प्रेसिडेंट मोघे बोले- इनोवेटिव प्रोडक्ट पेश करने में हम अव्वल
लांच इवेंट में बोलते हुए एक्सिस बैंक के प्रेसिडेंट और हैड-कार्ड्स एंड पेमेंट्स, संजीव मोघे ने कहा, ‘‘बैंक हमेशा इनोवेटिव प्रोडक्ट पेश करने में सबसे आगे रहा है। इसी तरह बैंक ने मर्चेन्ट्स को अपने साथ जोड़ने की पूरी प्रक्रिया को डिजिटल बना दिया है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए हमने पेमेंट संबंधी एक तेज़ और सुरक्षित ईको सिस्टम को प्राथमिकता देते हुए अत्याधुनिक पेमेंट सॉल्यूशन उपलब्ध कराया है।
कहा- नया डिवाइस किफायती मूल्य पर बेहतर गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट और सॉल्यूशन प्रदान करने की बैंक की एसेट लाइट रणनीति के अनुरूप है। एनएफसी साउंड बॉक्स बैंक को लागत प्रभावी और सरल भुगतान समाधानों के साथ छोटे व्यापारी क्षेत्रों में आगे बढ़ने में मदद करेगा जो सुरक्षित और पीसीआई मानकों के अनुरूप हैं।’’