New Variants Omicron : कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान ने आहिस्ता आहिस्ता भारत में अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। अब देश के दस राज्यों में ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है। सर्वाधिक ३२ मामले महाराष्ट्र में पाए गए है, जबकि देश में ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों की संख्या ७३ हो गई है। हर दूसरे दिन ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों की संख्या दो गुनी हो रही है, जो चिंंता का विषय है।
इसी रफ्तार से ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते रहे तो बहुत जल्द इससे संक्रमित लोगों की संख्या हजारों में पहुंच सकती है। इस खतरे को मद्देनजर रख कर केन्द्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों के लिए दिशा निर्देश जारी किए है। महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में तत्काल धारा १४४ लागू कर दी है और सभी तरह के रैली प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इसी तरह अन्य राज्यों में भी एहतियाती कदम उठाए जा रहे है और जहां कोरोना ने ज्यादा कहर बरपाया था उन राज्यों में सभी अस्पतालों की व्यवस्था नए सिरे से चुस्त दुरूस्त की जा रही है और ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था की जाने लगी है ताकि ओमिक्रॉन (New Variants Omicron) के मामले बढऩे पर प्रभावित लोगों का तत्काल और समुचित उपचार कराया जा सके। इसके साथ ही अब जरूरत इस बात की है कि जिन लोगों को अब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं लग पाई है उनको जल्द से जल्द वैक्सीन लगाई जाएं।
हालांकि कोरोना के टीके लगाने का काम पूर रफ्तार से चल रहा है और अब तक देश में १३३ करोड़ डोज दी जा चुकी है लेकिन इनमें से बहुत लोगों को अभी तक वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लग पाई है और ऐसे लोग भी है जो अभी तक वैक्सीन नहीं लगवा पाए है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर युद्ध स्तर पर उनका टीकाकरण करना अतिआवश्यक है ताकि वे ओमिक्रॉन के कहर से बचे सके। वैसे तो ओमिक्रॉन इतना घातक वैरिएंट है कि जिन लेागों को कोरोना का टीका लग चुका है उन्हे भी यह अपना शिकार बना लेता है फिर भी जिन लोगों को टीका लग चुका है उनकी जान जाने का खतरा नहीं होता।
इसलिए सभी को टीका लगना आवश्यक है इसी तरह ओमिक्रॉन (New Variants Omicron) के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखकर कोरोना गाईड लाईन का भी कड़ाई पूर्वक पालन सुनिश्चित किया जाएं। मास्क लगाना अनिवार्य होना चाहिए और दो गज की दूरी का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। इसके लिए संबंधित राज्य सरकारों को कड़े कदम उठाने होंगे तभी ओमिक्रॉन से बचाव संभव हो पाएगा।
उम्मीद की जानी चाहिए कि ओमिक्रॉन को लेकर सभी राज्य सरकारें सतर्कता बरतेंगी और एहतियाती कदम उठाकर कोरोना गाईड लाईन का पालन कराने के लिए कारगर पहल करेंगी।