Site icon Navpradesh

दुर्ग रेलवे स्टेशन पर नवरात्र में मंगा सकते हैं ‘व्रत का खाना’

navratra, fast passengers, durg railway stations, food eaten during fast, navpradesh

food eaten during fast

नई दिल्ली/नवप्रदेश। इस नवरात्र (navratra) में उपवास (fast) रखने वाले यात्रियों (passengers) के लिए दुर्ग (durg) समेत देश के कुछ चुनिंदा रेलवे स्टेशनों (railway stations) पर ‘व्रत के खाने’ (food eaten during fast) की व्यवस्था की है। आईआरसीटीसी ने ई-कैटरिंग के जरिये ‘व्रत के खाने’ (food eaten during fast) की पेशकश की है।

इसके तहत यात्रियों को साबुदाने की खिचड़ी, सूखा मखाना, साबुदाना, सेंधा नमक वाली नमकीन मूँगफली, आलू की टिक्की, नवरात्र (navratra) थाली, जीरा आलू, फ्रेंंच फ्राई, साबुदाना वड़ा, फलाहारी चूड़ा, फलाहारी थाली, मलाई बर्फी, रसमलाई, मिल्क केक, सादी बर्फी, लस्सी और दही जैसे भोज्य पदार्थों का विकल्प मिलेगा। खाना निगम की वेबसाइट या फूड ऑन ट्रैक ऐप के माध्यम से बुक कराया जा सकेगा।

इन स्टेशनों पर होगा उपलब्ध

कानपुर सेंट्रल, जबलपुर, रतलाम, जयपुर, बीना, पटना, राजेंद्र नगर, हजरत निजामुद्दीन, अंबाला कैंट, झांसी, औरंगाबाद, अकोला, इटारसी, वसई रोड, वापी, कल्याण, बोरिवली, दुर्ग (durg) , दौंड, ग्वालियर, मथुरा, नागपुर, भोपाल, उज्जैन और अहमदनगर स्टेशनों पर व्रत का खाना (food eaten during fast) उपलब्ध होगा।

दो घंटे पहले करनी होगी बुकिंग

पहले से ऐप या वेबसाइट से बुक कराने के बाद ट्रेन के इन स्टेशनों पर पहुंचते ही यात्रियों को खाने (food eaten during fast) की डिलिवरी कर दी जाएगी। बुकिंग कम से कम दो घंटे पहले करनी होगी। खाना बुक कराने के लिए मान्य पीएनआर की जानकारी देनी जरूरी होगी। यात्रियों के पास अग्रिम भुगतान या खाना (food eaten during fast) मिलने पर भुगतान करने का विकल्प होगा।

Exit mobile version