नई दिल्ली, नवप्रदेश : नवजोत सिहं सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) इस समय पटियाला जेल में बंद है और 33 साल पुराने रोडरेज केस की सजा काट रहे हैं। जेल जाने के बाद से ही नवजोत सिंह सिद्धू को तबीयत खराब होने की शिकायत (Navjot Singh Sidhu) आ गई थी। जिसके बाद उनकी मेडिकल जांच हुई और मेडिकल रिपोर्ट में उनके लिवर में गड़बड़ी की बात सामने आई है।
जांच में सामने आया कि उनका लीवर फैटी (Navjot Singh Sidhu) है। इसलिए अब उन्हे डॉक्टर के हिसाब से ही अपना डाइट प्लान रखना होगा। डॉक्टर ने उन्हे वैजिटेबल सूप, खीरा, चुकंदर और जूस पीने के लिए कहा है। इसके अलावा गेहूं की जगह बाजरे की रोटी भी दी जाएगी। सिद्धू की डाइट से कार्बोहाइड्रेट्स को पूरी तरह से हटाया गया है।
वहीं अब सिद्धू खाने-पीने भी दिखा रहे नखरे
सिद्धू ने जेल में अब नखरे दिखाना शुरू कर दिया है। सिद्धू ने बताया कि उन्हे गेहूं की रोटी से एलर्जी है। जिसके चलते वे गेंहू की रोटी खाने से साफ इंकार कर रहे हैं। वे जेल में केवल सलाद से गुजारा कर रहे हैं।
बता दें कि 33 साल पहले पार्किंग को लेकर सिद्धू ने अपने मित्र के साथ एक बुजुर्ग की पिटाई कर दी थी। जिसके बाद बुजुर्ग की मौत हो गई थी। जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को 1 साल की सजा सुनाई।
सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने 1988 के रोड रेज मामले में एक साल की सजा सुनाई है। इस केस के मुताबिक, सिद्धू ने अपने मित्र के साथ मिलकर एक शख्स को पीटा था। इलाज के दौरान इस शख्स की मौत हो गई थी। हालांकि रिपोर्ट्स में ये सामने आया था कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई थी।