मुंबई, नवप्रदेश। सुपरस्टार प्रभास और कृति की अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर सामने आते ही विवाद शुरू हो गया है। प्रभास और कृति सेनन को राम और सीता के रोल में लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन रावण के रोल में दिख रहे सैफ अली खान और हनुमान बने देवदत्त गजानन नागे को लेकर जमकर विवाद हो रहा है।
लोगों का कहना है कि हनुमान को इसमे क्या पहनाया गया (Narottam Mishra) है। वहीं मध्य प्रदेश के गृह और कानून मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी आदिपुरुष को लेकर भड़क गए हैं। उन्होंने कानूनी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक इंटरव्यू में बात करने के दौरान कहा कि “मैंने आदिपुरुष का टीज़र देखा है। बहुत गलत है। हमारे भगवानों का ऐसा चित्रण नहीं करना चाहिए।
मिश्रा ने आगे कहा, हनुमान चालीसा में लिखा है कि ‘कानन कुंडल कुंचित केसा, हाथ बज्र ओर ध्वजा बिराजे’ यानी हनुमान जी के वस्त्रों तक का जिक्र है, लेकिन यह इन्होंने क्या पहना दिखाया है हनुमान जी (Narottam Mishra) को?
उन्होने आगे कहा कि, मैं फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत को पत्र लिखने वाला हूं कि इस फ़िल्म के ऐसे दृश्यों (सीन) को हटाया जाए। अगर वह नहीं हटाएंगे तो हम कानूनी कार्रवाई पर भी विचार (Narottam Mishra) करेंगे।
‘आदिपुरुष’ के वीएफएक्स को लेकर भी आपत्ति जताई जा रही है। सोशल मीडिया यूजर्स लिख रहे हैं कि फिल्म के टीजर में सिर्फ नीले और काले रंग ही नजर आ रहे हैं। इसकी तुलना हॉलीवुड की हॉरर मूवीज से की जा रही है। ट्रोल्स रावण के विमान (पुष्पक) और उसकी हेयरस्टाइल को लेकर भी फिल्म मेकर्स को आड़े हाथों ले रहे हैं।

