रायपुर, नवप्रदेश : सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल (Nand kumar Baghel) की शुक्रवार की सुबह अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उन्हे बालाजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉ. ने उनकी हालत के बारे में आज चर्चा करते हुए बताया कि उन्हे लूज़ मोशन और शुगर बढ़ने की (Nand kumar Baghel) शिकायत थी, जिसके कारण तबीयत ज्यादा बिगड़ती देख अस्पताल में उन्हे भर्ती कर लिया गया। आज या कल उन्हे अस्पताल से भर्ती कर दिया जाएगा।
बता दें कि पिता कि तबीयत का हाल जानने सीएम भूपेश बघेल भी बालाजी अस्पताल अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ पहुंचे और अपने पिता के साथ कुछ समय (Nand kumar Baghel) भी बिताया।