Site icon Navpradesh

कोरोना: नागपुर के जिस अस्पताल में भेजे थे छग ने सैंपल, वहीं से भागे 5 संदिग्ध मरीज

nagpur mayo hospital corona suspect patient flee

nagpur mayo hospital, image symbolic

नागपुर/नवप्रदेश। नागपुर (nagpur mayo hospital) के मेयाे अस्पताल से कोरोना (corona suspect patient flee) के पांच संदिग्ध मरीजों के भाग जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

इसे भी पढ़ें : Corona से 40 हजार करोड़ की कमाई, सरकार के इस फैसले से बना नया गणित

इसे भी पढ़ें : CORONA पर बड़ा खुलासा : ‘2020’, चीन व जिनपिंग की जन्म तिथि में छिपा है रहस्य ! 

इसे भी पढ़ें : CORONA VIRUS भगाने का नहीं इन महिलाओं ने मांगा कोरोना होने का ही इंजेक्शन

बता दें कि रायपुर एम्स में कोरोना टेस्ट की सुविधा शुरू होने से पूर्व छत्तीसगढ़ से इसी अस्पताल में स्थित लैब में छत्तीसगढ़ से संदिग्ध मरीजों के सैंपल भेजे गए थे। बहरहाल नागपुर (nagpur mayo hospital) के मेयो अस्पताल में भर्ती कोरोना (corona suspect patient flee) संदिग्ध मरीजों के भागने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक स्वतंत्र वार्ड में संदिग्ध मरीजों को रखा गया था। लेकिन शनिवार तड़के यह अफवाह उड़ने पर कि इस वार्ड में कोरोना पीड़ित मरीजों को ही रखा गया है, एक के बाद एक पांच मरीज वार्ड से भाग गए। अस्पताल प्रशासन को यह बात पता चलते ही तुरंत ही पुलिस की मदद ली गई। अब अस्पताल से गायब मरीजों के परिजन से मोबाइल नंबर के जरिए संपर्क साधा जा रहा है। (छाया प्रतीकात्मक)।

 

Exit mobile version