Site icon Navpradesh

Nagarnar Steel Plant स्थापना के लिए भू-अर्जन का कार्य नवम्बर अंत में होगा पूरा..

The acquisition of land, for the installation of Nagarnar Steel Plant, will be completed, in the end of November,

Nagarnar Steel Plant

केन्द्रीय केबिनेट सचिव की वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव मण्डल ने दी जानकारी

रायपुर । Nagarnar Steel Plant: भारत सरकार के केबिनेट सचिव राजीव गोबा ने आज राज्य के मुख्य सचिवों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों में निर्मित हो रहे बहुउद्ेश्यीय सड़क परियोजना-रेल परियोजना-लौह-स्टील परियोजनाओं के प्रगति की जानकारी ली।

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नगरनार गांव में स्थापित होने वाले स्टील प्लांट (Nagarnar Steel Plant) के संबंध में श्री गोबा ने जानकारी ली। मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल ने बताया कि नगरनार स्टील प्लांट के निर्माण से प्रभावित होने वाले 61 गांवों में से 57 गांवों में भू-अर्जन और अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी है।

शेष बचे हुए चार गांवों में भू-अर्जन (Nagarnar Steel Plant) की प्रक्रिया नवम्बर 2020 के अंत तक पूरी कर ली जाएंगी। बैठक में अपर मुख्य सचिव वन-उद्योग विभाग मनोज पिंगुआ और सचिव राजस्व विभाग सुश्री रीता शंाडिल्य भी उपस्थित थे।

Exit mobile version