Site icon Navpradesh

MY Bharat 2.0 Portal : डिजिटल इंडिया की युवा क्रांति…लॉन्च हुआ MY Bharat 2.0, अब स्किल…जॉब और करियर सब एक क्लिक पर…

नई दिल्ली, 30 जून| MY Bharat 2.0 Portal : भारत के करोड़ों युवाओं के लिए अब करियर और स्किल डवलपमेंट की राह पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट, आसान और पर्सनलाइज्ड हो चुकी है। केंद्र सरकार ने MY Bharat 2.0 पोर्टल लॉन्च कर दिया है — एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म, जहां AI-पावर्ड करियर गाइडेंस, स्किल ट्रेनिंग, जॉब अलर्ट्स और मेंटरशिप की सुविधाएं एक ही जगह पर मिलेंगी।

युवा मामलों मंत्रालय और डिजिटल इंडिया का स्मार्ट साझेदारी मिशन

इस पहल को मजबूत बनाने के लिए युवा मामलों मंत्रालय और डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन के बीच MoU साइन किया गया है। प्लेटफॉर्म को AI तकनीक से लैस किया गया है ताकि हर युवा को उसकी रुचि और क्षमता के अनुसार गाइडेंस मिल सके।

MY Bharat 2.0 की ख़ासियत क्या है?

AI-पावर्ड करियर सर्विस: हर यूजर को उसका पर्सनलाइज्ड ग्रोथ प्लान मिलेगा।

जॉब और प्रोग्राम सजेशन: स्किल के अनुसार सटीक अवसरों की पहचान।

रियल टाइम इंटरैक्शन: एक्सपर्ट से जुड़ें, सवाल पूछें, और मार्गदर्शन पाएं।

लर्निंग एक्सपीरियंस: क्विज़, प्रोजेक्ट्स और स्किल-बिल्डिंग कंटेंट।

वाट्सऐप इंटिग्रेशन: अपडेट्स और सर्विसेज अब सीधे फोन पर।

मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट: कई भाषाओं में, मोबाइल-फ्रेंडली प्लेटफॉर्म।

रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

MY Bharat 2.0 पोर्टल पर जाएं।

होमपेज पर “Register” बटन क्लिक करें।

ई-मेल या मोबाइल नंबर डालें।

जरूरी जानकारी भरें और सबमिट करें।

लॉगिन के बाद आपको स्किल ट्रेनिंग, जॉब अलर्ट्स और अपडेट्स मिलने लगेंगे।

क्यों ज़रूरी है MY Bharat 2.0 आज के युवाओं के लिए?

21वीं सदी का भारत डिजिटल और ग्लोबल दोनों है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए युवा अब सिर्फ सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं पाएंगे, बल्कि उनका स्मार्ट उपयोग भी कर सकेंगे। करियर प्लानिंग से लेकर रोजगार तक, यह एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन है।

Exit mobile version