Site icon Navpradesh

भारी पड़ा कोरोना, मध्य प्रदेश में नहीं हुआ फ्लोर टेस्ट, विधानसभा 26 तक स्थगगित

mp vidhansabha floor test, kamalnath government not to face floor test, navpradesh,

mp vidhansabha floor test

भोपाल/नवप्रदेश। मध्य प्रदेश (mp vidhansabha floor test) विधानसभा में सोमवार को कमलनाथ सरकार (kamalnath government not to face floor test) को फ्लोर टेस्ट से नहीं गुजरना पड़ा। फ्लोर टेस्ट (floor test and corona) पर एक तरह से कोरोना भारी पड़ गया।

मध्य प्रदेश (mp vidhansabha floor test) विधानसभा में सोमवार को विपक्ष ने पुरजोर तरीके से फ्लोर टेस्ट की मांग की। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विपक्ष ने फ्लोर टेस्ट (floor test and corona) की मांग को लेकर जमकर हंगाम किया। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कहा कि कोरोना से बने मौजूदा हालातों के चलते सदन की कार्यवाही 26 मार्च तक के लिए स्थगित की जाती है। अध्यक्ष के इस घोषणा के बाद भाजपा विधायकों ने सदन में फिर जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। भाजपा विधायक जमकर नारेबाजी करने लगे। बहरहाल कमलनाथ सरकार (kamalnath government not to face floor test) को और 10 दिन का समय मिल गया है।

Exit mobile version