Site icon Navpradesh

MP ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025 : मुख्यमंत्री मोहन यादन ने किया गौतम अडानी का स्वागत…

MP Global Investors Summit 2025: Chief Minister Mohan Yadav welcomed Gautam Adani…

Madhya Pradesh Global Investors Summit

विशेष संवाददाता
भोपाल/नवप्रदेश। Madhya Pradesh Global Investors Summit: मध्यप्रदेश में देश और विदेश का निवेश आमंत्रित करने के उद्देश्य से आज यहां प्रारंभ होने जा रहे दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025 में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही देश के प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अडानी समेत अनेक उद्योगपति यहां पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी कल शाम से ही भोपाल में रुके हुए हैं। रात्रि विश्राम के बाद पीएम मोदी अब से कुछ ही देर बाद समिट के उद्घाटन के लिए पहुंचेंगे। इस बीच पीएम अडानी सुबह अपनी टीम के साथ आयोजन स्थल पहुंचे। उनके साथ ही देश विदेश के सैकड़ों उद्योगपति और उद्योग जगत के प्रतिनिधि आयोजनस्थल पहुंच चुके हैं।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने श्री अडानी (Madhya Pradesh Global Investors Summit) का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर आज लिखा है, प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अडानी का भोपाल में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में स्वागत है,,, आपके आगमन से मध्यप्रदेश में निश्चित ही निवेश और विकास के नए द्वार खुलेंगे। साथ ही, आपके विचार और दृष्टिकोण से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और राज्य की प्रगति को नई दिशा भी मिलेगी।

डॉ यादव ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि वे इस समिट में आए सभी उद्योगपतियों, प्रतिनिधियों और अन्य मेहमानों का स्वागत करते हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ओर से कल रात यहां एक होटल में उद्योगपतियों के सम्मान में रात्रि भोज का भी आयोजन किया। इसमें डॉ यादव और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

Exit mobile version