Site icon Navpradesh

Mother Dairy : सत्यानाश…! फिर बढ़े दूध के दाम, 2 रुपये प्रति लीटर का किया इजाफा

Mother Dairy: Destroyed...! Milk prices increased again, increased by Rs 2 per liter

Mother Dairy

नवप्रदेश/बिजनेस डेस्क। Mother Dairy : देश की बड़ी डेयरी कंपनी मदर डेयरी की ओर से दिल्ली एनसीआर में दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया गया है। कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे बढ़ती हुई लागत का हवाला दिया है। ये बढ़ोतरी मंगलवार से लागू हो जाएगी।

मदर डेयरी की ओर से इस साल पांचवी बार दूध (Mother Dairy) की कीमतों में इजाफा किया गया है। कंपनी दिल्ली- एनसीआर में 30 लाख लीटर से अधिक दूध की आपूर्ति करती है।

फुल क्रीम से लेकर टोंड दूध के दाम में हुआ इजाफा

मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमत दो रुपये बढ़ाकर 66 रुपये प्रति लीटर कर दी है, जबकि टोंड दूध की कीमत 51 रुपये प्रति लीटर से संशोधित कर 53 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। डबल टोंड दूध की कीमत 45 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 47 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। मदर डेयरी ने गाय के दूध और टोकन (बल्क वेंडेड) दूध के सभी प्रकारों की कीमतें नहीं बढ़ाने का फैसला किया है।

कब-कब हुई बढ़ोतरी

2022 में कंपनी ने इससे पहले 21 नवंबर (Mother Dairy) को दूध के दामों में बढ़ोतरी की थी, उस समय कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध की कीमतों एक रुपये प्रति लीटर और टोकन दूध में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। वहीं, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कुछ अन्य बाजारों में फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। मार्च और अगस्त में भी सभी वेरिएंट के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए थे।

Exit mobile version