Site icon Navpradesh

आर्थिक मोर्चे पर और बढ़ सकता है सरकार का टेंशन, ये बड़ी वजह आई सामने

moodys decrease india's growth rate estimate, growth rate, india's gdp, navpradesh,

moodys decrease india's growth rate estimate

नई दिल्ली/नवप्रदेश। मूडीज (moodys decrease india’s growth rate estimate) आर्थिक मोर्चे पर सरकार के लिए चिंता करने वाली खबर सामने आई है। मूडीज (moodys decrease india’s growth rate estimate) इनवेस्टर्स सर्विस ने वर्ष 2020 के लिए भारत का ग्रोथ रेट (growth rate) अनुमान 6.6 फीसदी से घटाकर 5.4 फीसदी कर दिया है।

यहीं नहीं मूडीज ने वर्ष 2021 में भी जीडीपी (india’s gdp) बढ़त के अनुमान को भी 6.7 फीसदी से घटाकर 5.8 फीसदी कर दिया है। मूडीज के मुताबिक देश की आर्थिक ग्रोथ रेट (growth rate) दो साल में तेजी से कम हुई है। और अभी इसके उबरने की संभावना कम ही है।

मूडीज ने अनुमान घटाने के पीछे दिए ये तर्क

Exit mobile version