दो संभागों के कुछ जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना
रायपुर/नवप्रदेश। Monsoon is active again: प्रदेश के कुछ जिलों में अभी भी भारी बारिश हो रही है। वहीं कुछ जिलों में गर्मी के साथ उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 5 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया। वहीं भारी बारिश की संभावना भी जताई है। इन जिलों के लिए जारी हुआ है यलो अलर्ट। पांच जिलों में रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, जशपुर, सक्ति और जांजगीर-चांपा में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई जा रही है।
वहीं प्रदेश के पेंड्रा और रायगढ़ में कल भारी बारिश (Monsoon is active again) हुई है। इसी के साथ बलरामपुर जिले में भारी बारिश की वजह से पुल और सड़क बह गई है। प्रदेश में 29 अगस्त से फिर मानसून एक्टिव होने वाला जिससे कई जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अभी तक प्रदेश में 938.9 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
कछ जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट (Monsoon is active again) भी जारी किया है। कई क्षेत्रों में हल्की और मध्यम बारिश होने की भी संभावना है गरज-चम के साथ बिजली गिरने की भी संभावना बनी हुई। वहीं बिलासपुर संभाग और सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में एक नया सिस्टम बना रहा है जिसकी वजह से यहां 29 और 30 अगस्त को भारी बारिश होने की आशंका बनी हुई है।