Site icon Navpradesh

Monsoon in CG : मानसून की विदाई है करीब लेकिन देखें क्या कह रहा है मौसम विभाग

Monsoon in CG : Monsoon farewell is near but see what the Meteorological Department is saying

Monsoon in CG

रायपुर/नवप्रदेश। Monsoon in CG : छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई अगले एक-दो दिन में शुरू हो जाएगी। हालांकि की मानसून की पूर्ण विदाई में एक हफ्ते से 10 दिन का समय लगेगा। इस दौरान पूरे छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की स्थिति बनी रहेगी।

बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी से नमी के प्रदेश में अभी भी मौजूद रहने के कारण बारिश की स्थिति बन रही। मॉनसून वैसे समान्य रूप से 15 अक्टूबर तक विदा हो जाता है, लेकिन इस बार में देरी देखने को मिल रही है। 10 की स्थिति में मौसम – छत्तीसगढ़ क्षेत्र में दिनांक 10.10.2022 को दर्ज़ किया (Monsoon in CG) गया।

Exit mobile version