Site icon Navpradesh

आज और जारी हुई नीलाम होने वाली काेयला खदानों की लिस्ट, छग से इनका नाम

ministry of coal, coal block auction, chhattisgarh coal block auction,

ministry of coal

नई दिल्ली/ए.। कोयला मंत्रालय (ministry of coal) ने वाणिज्यिक खनन के लिए पूर्व में घोषित 41 कोयला खदानों (coal block auction) की सूची को संशोधित करते हुए पांच कोयला खदानों को सूची से हटाकर छत्तीसगढ़ की तीन नई कोयला खदानों को शामिल किया है।

छत्तीसगढ़ (chhattisgarh coal block auction) की ये तीन खदानें हैं-दोलेसरा, जेरकेला और झारपालम-तांगरघाट। केंद्र के इस फैसले से अब नीलामी की सूची में 38 कोयला खदान रह गये हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 18 जून को वाणिज्यिक खनन के लिए 41 कोयला ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया का शुभारंभ किया था।

कोयला मंत्रालय (coal ministry) ने गुरुवार को नई सूची जारी की, जिसमें से पहले की सूची के मोरगा दक्षिण, फतेहपुर पूर्व, मदनपुर (उत्तर) मोरगा-2 और सयांग के कोयला खदानों को हटा दिया गया है तथा छत्तीसगढ़ (chhattisgarh cola block auction) के दोलेसरा, जेरकेला और झारपालम-तांगरघाट कोयला खदानों (coal block auction) को शामिल किया गया है।

जानें नई सूची में किस राज्य की कौन सी खदानें


छत्तीसगढ़ : गारे -पाल्मा चार/1 और गोरे पाल्मा चार/7, शंकरपुर भटगांव 2 एक्सटेंशन, सोंधिया, दोलेसरा, जेरकेला, झारपालम तांगरघाट कोयला खदान।

झारखंड : ब्रह्मडीह, चमला, चितरपुर, चोरीटांड तिलैया, गोंडुलपारा,उत्तरी धादु, राझरा उत्तर, सेरगढ़ा,उरमा पहाड़ीटोला कोयला खदान।

ओडिशा: चेंदीपाड़ा,मच्छाकाटा और महानदी, राधिकापुर (पूर्व) , राधिकापुर (पश्चिम), ग्राह्मणबिल और करदाबहल, तथा कुरालोई (ए) उत्तर कोयला खदान, मध्य प्रदेश के उरतन, मरवाटोला सेक्टर छह और सेक्टर आठ, धिरौली, बांधा, उरतन उत्तर, थेसगोडा -बी/ रुद्रपुरी, शाहपुर पूर्व, शाहपुर पश्चिम, मरकी बडका, गोतितोरिया पूर्व और गोतितोरिया पश्चिम कोयला खदान,

महाराष्ट्र : तकली जेना बेलोरा (उत्तर) और तकली बेलोरा (दक्षिण) और मरकी मंगली 2 कोयला खदान शामिल हैं।


Exit mobile version