Site icon Navpradesh

दो अमेरिकी व एक ब्रिटिश वैज्ञानिक को मिला मेडिसिन का नोबेल

medicine, noble prize, two american, one british, scientists, navpradesh,

medicine noble winner scientist

स्टाॅकहोम/नवप्रदेश। मेडिसिन (medicine) का वर्ष 2019 का नोबेल पुरस्कार (noble prize) अमेरिका के दो (two american) और ब्रिटेन के एक वैज्ञानिक (one british scientist) को संयुक्त रूप से दिया गया है। इन वैज्ञानिकों (scientists) में विलियम जी केलिन जूनियर, सर पीटर रेटक्लिफ और ग्रेग एल सिमेन्जा शामिल हैं। तीनों को ऑक्सीजन की उपलब्धता पर कोशिकाओं की प्रतिक्रिया पर शोध के लिए यह पुरस्कार दिया गया।

पुरस्कार के आयोजकों ने सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। कहा कि 2019 का मेडिसिन (medicine) का नोबेल (noble) पुरस्कार संयुक्त रूप से विलियम जी केलिन जूनियर, सर पीटर रेटक्लिफ और ग्रेग एल सिमेन्जा को ऑक्सीजन की उपलब्धता पर कोशिकाओं की प्रतिक्रिया पर शोध के लिए दिया गया है।

medicine noble

अपने शोध में ये बताया तीनों ने 

इन शोधकर्ताओं (scientists) ने यह बताया कि कोशिकाओं में किस तरह की प्रतिक्रिया होती हैं और वे किस प्रकार अपने आपको ऑक्सीजन के अनुकूल बनाती हैं। इन शोधकर्ताओं में विलियम केलिन और ग्रेग एल सिमेन्जा अमेरिका से हैं और सर पीटर रेटक्लिफ ब्रिटेन से हैं।

Exit mobile version