नई दिल्ली/नवप्रदेश। MEA Press Conference : पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक हिंदू महिला की हत्या के बाद भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने गुरुवार को अपनी साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पाकिस्तान से अल्पसंख्यकों की रक्षा करने का आह्वान किया। एमईए के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, हमने इसको लेकर रिपोर्ट देखी है, लेकिन हमारे पास इसकी खास जानकारी नहीं है। हमने इस बात को दोहराया है कि पाकिस्तान को अपने अल्पसंख्यकों की रक्षा और सुरक्षा करनी चाहिए।
पीपीपी की सांसद ने की हिंदू महिला की हत्या की पुष्टि
सिंध में हिंदू महिला दया भील की हत्या के बाद से आक्रोश (MEA Press Conference) है। थारपारकर सिंध से पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सांसद कृष्णा कुमारी अपने गांव पहुंचीं और हिंदू महिला की निर्मम हत्या की खबर की पुष्टि की। कृष्णा कुमार ने अपने ट्वीट में कहा, 40 वर्षीय विधवा दया भील की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका शव बहुत बुरी हालत में पाया गया। उसका सिर धड़ से अलग किया गया है और दरिंदों ने पूरे सिर से मांस निकाल दिया है। सिंझोरो और शाहपुरचकर की पुलिस टीमें गांव पहुंचीं।
कप सिरफ निर्माता के खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई : एमईए
उज्बेकिस्तान ने हाल ही में कथित तौर पर भारत में बनी सिरफ का सेवन करने से 18 बच्चों की मौत होने का दावा किया है। इस पर भी विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागजी ने कहा, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इसको लेकर एक प्रेस रिलीज जारी की गई है। हम समझते हैं कि कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हम संबंधित व्यक्तियों को कांसुलर मदद प्रदान कर (MEA Press Conference) रहे हैं।