Site icon Navpradesh

Mayor Reaction : भ्रष्टाचार साबित कर आरोप लगाए अन्यथा माफी मांगें…?

Mayor Reaction: Prove corruption and accuse otherwise apologise…?

Mayor Reaction

रायपुर/नवप्रदेश। Mayor Reaction : भ्रष्टाचार कहा हुआ है, ये बात साबित करने के बाद ही आरोप लगाए अन्यथा माफी मांगे। ऐसा कहने वाले शहर के महापौर एजाज ढेबर है। दरअसल, नेताप्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिश ने डेंगू के नाम पर भ्रष्टाचार की बात कहते हुए रायपुर में डेंगू फैलाने के लिए महापौर को जिम्मेदार ठहराया हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बाद डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। राजधानी रायपुर में डेंगू के 200 से अधिक मरीज अब तक मिल चुके हैं। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से रायपुर में डेंगू पाव पसार रहा है।

इसके अलावा निगम भी रोजाना वार्ड-वार्ड घूमकर दवा का छिड़काव कर रहे है। रायपुर में डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का महापौर खुद भी भ्रमण किया। इस दौरान वे डेंगू पीड़ितों का हाल जाना, फिलहाल प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

महापौर एजाज ढ़ेबर (Mayor Reaction) ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष सवाल उठाने से पहले मेरे सवाल का जवाब दें कि क्या पिछले 15 सालों में रायपुर में पीलिया और डेंगू नहीं हुआ था? उस समय एक-दो-दस नहीं, बल्कि हजारों की संख्या में लोग संक्रमित होते थे।

लोगों की मौत होती थी। वहीं जिस तरह के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं, उनको साबित करना चाहिए कि कहां भ्रष्टाचार हुआ है। भ्रष्टाचार हुआ होगा तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी, अन्यथा गलत आरोप लगाने के लिए माफी मांगनी होगी।

मेयर (Mayor Reaction) ने कहा कि हम ये नहीं कह रहे हैं कि राजधानी में डेंगू नहीं है। डेंगू है लेकिन पहले की अपेक्षा बहुत कम है। पीलिया से पहले सैकड़ों लोग ग्रसित होते थे, लेकिन इस साल पीलिया फैला ही नहीं, क्योंकि निगम ने काम किया।

डेंगू को लेकर भी काम जारी है। लगातार समीक्षा कर रहे हैं, कैंप लगाए जा रहे हैं। डेंगू के कारणों को ढूंढ़कर खत्म किया जा रहा है?

गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कहा था कि राजधानी में डेंगू फैला है। इसका कारण महापौर है क्योंकि जितना फंड चाहिए वो दिया जाता है।

सांसद निधि से भी फंड अब लेवल किया गया है, लेकिन कार्यों को जमीन में उतारा नहीं गया है इसी का कारण है कि डेंगू फैल गया है। भ्रष्टाचार हुआ है फाइलों में काम नहीं है नतीजा जनता भुगत रही है।

डेंगू जांच परीक्षण शिविर में आने का किया आव्हान

महापौर एजाज ढेबर के निर्देश पर 13 अगस्त से नगर निगम के सभी 10 जोनों में डेंगू जांच परीक्षण शिविर लगाये गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा चिकित्सकों की टीम भेजकर नागरिकों की सुविधा की दृष्टि से निःशुल्क डेंगू जांच परीक्षण शिविर में कोई भी नागरिक शिविर में जाकर अपनी निश्शुल्क डेंगू जांच करवा सकता है। महापौर ने नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी नागरिकों से निश्शुल्क डेंगू जांच शिविर में जाकर डेंगू जांच करवाने का आव्हान किया है।

Exit mobile version