रायपुर | all new celerio 2021: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित काम्पैक्ट हैचबैक – स्टाईलिश ऑल-न्यू सेलेरियो केलॉन्चकी घोषणा की। भारत की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशियंट पेट्रोल कार’, ऑल-न्यू सेलेरियो 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर’’ का बेहतरीन माईलेज देती है।
आईडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नाॅलाॅजी (all new celerio 2021) के साथ नैक्स्ट जनरेशन के ड्युअल जेट, ड्युअल वीवीटी के-सीरीज़ के इंजन द्वारा पावर्ड, यह कार ड्राईविंग का बेहतरीन अनुभव प्रदान करती है। अनेक सुरक्षा व स्मार्ट फीचर्स से युक्त एवं दमदार मौजूदगी के साथ, ऑल-न्यू सेलेरियो एक बार फिर से काॅम्पैक्ट हैचबैक सेगमेंट में धूम मचाने के लिए तैयार है।
ड्राईविंग के अतुलनीय अनुभव, नए 3डी आर्गेनिक स्कल्पटेड डिज़ाईन, सेगमेंट में प्रथम सुरक्षा व सुविधा की विशेषताओं के साथ, ऑल-न्यू सेलेरियो इस सेगमेंट में गति व ताजगी लेकर आएगी।
लाॅन्च के अवसर पर श्री केनिची आयुकावा, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘कोरोना महामारी भारतीय आटोमोबाईल उद्योग में अप्रत्याशित परिवर्तन लेकर आई, क्योंकि इसने व्यक्तिगत मोबिलिटी की जरूरत पर विशेष बल दिया। भारत मुख्यतः छोटी कारों का बाजार है, जिसमें वाहन की सेल्स में तकरीबन
46 प्रतिशत योगदान हैचबैक देती हैं। अग्रणी कार निर्माता के रूप में हमारी यह जिम्मेदारी है कि हम आॅटोमोबाईल उद्योग में उत्साह लेकर आएं। ऑल-न्यू सेलेरियो के साथ हम देश में सबसे महत्वपूर्ण यात्री वाहन सेगमेंट को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ऑल-न्यू सेलेरियो (all new celerio 2021) ग्राहकों की हर अपेक्षा पर खरी उतरती है। यह ड्राईविंग का अतुलनीय अनुभव प्रदान करती है, सर्वश्रेष्ठ फ्यूल-एफिशियंसी देती है और इसमें अन्य अनेक फीचर्स हैं। इसलिए यह अत्यधिक आकर्षक मूल्य में कम्फर्ट, सुविधा व सुरक्षा प्रदान करती है। पहली जनरेशन की सेलेरियो ने आॅटो गियर शिफ्ट (एजीएस) टू-पेडल टेक्नाॅलाॅजी प्रस्तुत कर उसे जन-जन तक पहुंचाया।
हमें विश्वास है कि ऑल-न्यू सेलेरियो अपनी अत्याधुनिक विशेषताओं, स्टाईलिश नए डिज़ाईन, एवं नैक्स्ट जनरेशन की पाॅवरट्रेन के साथ शहरी ग्राहकों को आकर्षित करेगी और इस बाजार में जरूरी उत्साह लेकर आएगी।’’