-कीमत में आज से बदलाव हो गया है और यह सस्ता हो गया
नई दिल्ली। LPG prices reduced: एलपीजी सिलेंडर की कीमत में आज से बदलाव हो गया है और यह सस्ता हो गया है। 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 30 रुपये से 31 रुपये कम हो गई है। इस कटौती से रेस्टोरेंट मालिकों और ढाबा मालिकों को सस्ता सिलेंडर मिलेगा। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
राजधानी दिल्ली (LPG prices reduced) में कमर्शियल सिलेंडर 30 रुपये सस्ता होकर 1646 रुपये हो गया है। जून में इसकी कीमत 1,676 रुपये प्रति सिलेंडर थी। कोलकाता में सिलेंडर 31 रुपये सस्ता होकर 1756 रुपये पर आ गया है। जून में इसकी कीमत 1787 रुपये थी।
मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 31 रुपये सस्ता होकर 1598 रुपये हो गया है। जून में इसकी कीमत 1,629 रुपये प्रति सिलेंडर थी। साथ ही चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर 30 रुपये सस्ता होकर 1809.50 रुपये हो गया है। जून में इसकी कीमत 1,840.50 रुपये प्रति सिलेंडर थी। घरेलू 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।