-लोकसभा में वित्तराज्य मंत्री बोले-घोटालेबाजों के 15 हजार करोड़ रुपये जब्त
नई दिल्ली। lok sabha monsoon satra 2023: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने लोकसभा में जानकारी देते हुए बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत पिछले दस साल में बैंक घोटाला कर देश से भागे 14 अपराधियों की 15 हजार 805 करोड़ की संपत्ति जब्त की है।
इस कानून के तहत देश में अब तक क्या कार्रवाई हुई है, इस बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने जानकारी दी। लोकसभा में संजय जाधव और विनायक राऊत द्वारा उठाए गए एक अतारांकित प्रश्न के जवाब में डॉ. कराड ने यह जानकारी दी।
14,302 करोड़ की टैक्स चोरी, 28 गिरफ्तार
चालू वित्त वर्ष के पहले 2 महीनों में 14,302 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का खुलासा हुआ है और इस सिलसिले में 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अप्रैल-मई में जीएसटी चोरी के 2,784 मामले पकड़े गए। इस टैक्स चोरी का 5,716 करोड़ रुपये जब्त कर लिया गया है। सीतारमण ने कहा कि पिछले 5 साल में आयकर विभाग ने 3,946 समूहों पर छापेमारी की और 6,662 करोड़ रुपये जब्त किए।
क्या कार्रवाई की गई?
- दस साल में 757 मामले सामने आए
- चालू वर्ष में 36 मामले
- 14 भगोड़ों में से 7 को अपराधी घोषित कर दिया गया