Site icon Navpradesh

संपादकीय: नीतीश कुमार को लालू यादव का ऑफर

Lalu Yadav's offer to Nitish Kumar

Lalu Yadav's offer to Nitish Kumar

Lalu Yadav’s offer to Nitish Kumar: बिहार विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है और इसी के साथ ही वहां सियासी हलचल भी तेज हो गई है। नए साल पर लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को नया ऑफर देकर बिहार की राजनीति में सरगर्मी बढ़ा दी है। लालू यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार के लिए राष्ट्रीय जनता दल के दरवाजे खुले हैं और हम उनकी सारी गलतियां माफ करने के लिए तैयार है।

वहीं दूसरी ओर लालू यादव (Lalu Yadav) के पुत्र तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को एक थका हुआ नेता बताते हुए उनपर तंज कसा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार फीनीश होने जा रहे है। बाप बेटे में नीतीश कुमार को लेकर मतभेद है लेकिन लालू यादव के बयान के बाद से वहां खलबली मची हुई है।

इसपर तिखी प्रतिक्रिया देते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी एनडीए का हिस्सा है और आगे भी रहेगी। राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन करने का प्रश्न ही पैदा नहीं होता। विजय चौधरी के मुताबिक राष्ट्रीय जनता दल चुनाव में अपनी संभावित हार को देखकर ऐसे अरगल बयान दे रहा है हाल ही में हुए बिहार विधानसभा की चार सार सीटों के उपचुनाव इस बात का प्रमाण कि राष्ट्रीय जनता दल कमजोर हो चुका है।

चार सीटों में से एक भी सीट राष्ट्रीय जनता दल को नहीं मिली है। यही वजह है कि लालू यादव एक बार फिर नीतीश कुमार पर डोरे डाल रहे हैं। लेकिन नीतीश कुमार के अब उनके साथ जाने की कोई संभावना नहीं है। खुद नीतीश कुमार ने जब राष्ट्रीय जनता दल का साथ छोडा था और एनडीए में शामिल हुए थे तब उन्होंने यह बात स्पष्ट कर दी थी कि अब वे हमेशा एनडीए के साथ ही रहेंगे और एनडीए को छोड़कर अब कहीं नहीं जाएंगे।

अब जबकि भाजपा ने भी यह घोषणा कर दी है कि आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा और नीतीश कुमार की गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री बनेंगे। इसके बाद नीतीश कुमार के लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी के साथ फिर से गठबंधन करने की कतई कोई संभावना नहीं है। बेहतर होगा कि लालू यादव इस तरह का ऑफर देकर बेवजह का बवाल खड़ा न करे और अपनी पार्टी पर ध्यान केन्द्रित करें।

Exit mobile version