रायपुर/नवप्रदेश। Khairagarh By-Election : खैरागढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस के दावे को लेकर मंगलवार देर रात तक एक बड़ी बैठक हुई। काफी मंथन के बाद चुनाव समिति की बैठक में 24 नाम आए, जिसमें पार्टी के लिए समर्पित और बहुत गंभीर 7 लोगों के नाम से एक पैनल बनाया। अब आलाकमान इन नामों पर अंतिम मुहर लगाएगा। माना जा रहा है कि होली के बाद उम्मीदवार की घोषणा हो सकती है।
खैरागढ़ उप चुनाव में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के लिए कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक विधानसभा की कार्रवाई कारण 9 बजे के बाद शुरू हुई। इस दौरान खैरागढ़ के 24 लोगों के नाम सामने आए जो टिकट के दावेदार हैं। उनमें से एक-एक नाम पर चर्चा हुई। उसके बाद विजयी प्रतीत होने वाले 7 नामों को छांटकर अलग किए गए।
चुनाव की शुरुआती रणनीति पर भी हुई बात
मुख्यमंत्री (Khairagarh By-Election) भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया इनमें से योग्य उम्मीदवारों को चुनकर सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेजेंगे। उम्मीदवार की घोषणा दिल्ली से ही होगी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने बताया, आवेदन तो 24-25 लोगों के आए हैं। दावेदारों के जितने भी नाम आए थे उन पर विचार-विमर्श हुआ है। बैठक से पहले प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा, प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा के बाद नाम हाईकमान को भेजा जाएगा। बैठक में उप चुनाव की शुरुआती रणनीति पर भी बात हुई है।
54 संवेदनशील मतदान केंद्र
खैरागढ़ उप चुनाव के लिए 291 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 54 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं। जिले में मतदान की पूरी तैयारी कर ली गई है। कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर भी सुविधा जुटाई गई है।
महिला उम्मीदवार उतार सकती है कांग्रेस
पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस उप चुनाव में कांग्रेस किसी महिला उम्मीदवार को उतार सकती है। जिन सात लोगों के पैनल को सबसे गंभीर दावेदार बताया जा रहा है, उनमें भी तीन नाम महिलाओं के हैं। इस चुनाव में संगठन अगले साल होने जा रहे आम चुनावों के लिए भी रणनीतिक पहल करेगी।
ये है निर्वाचन आयोग का कार्यक्रम
– उपचुनाव की प्रक्रिया 17 मार्च को अधिसूचना के प्रकाशन से शुरू होगी
– 17 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी
– नामांकन की आखिरी तारीख 24 मार्च निर्धारित की गई है
– 25 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी
– 28 मार्च तक प्रत्याशियों को अपने नाम वापस लेने का मौका दिया जाएगा
– मतदान 12 अप्रैल को और 16 अप्रैल को मतगणना और परिणाम जारी होंगे