-डिजीटल भारत मिशन को और अधिक सफ़ल बनाने के लिए अधिकारियो को दिया सुझाव
रोहित मिश्र
रायपुर/नवप्रदेश। Canara Bank Regional Office Naya Raipur: केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के. रवि कुमार महासचिव द्वारा आज सुबह 10 बजे बैंक अधिकारियो के साथ सयुक्त बैठक कर बैक की नई कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से चर्चा की। के. रवि कुमार का स्वागत डहरिया कैंटीन से शुरू होकर छत्तीसगढ़ राज्य की तर्ज पर छत्तीस गाडिय़ों के समूह के साथ नया रायपुर स्थित क्षेत्रीय कर्यालय में समाप्त की गई।
के. रवि कुमार का भव्य स्वागत वी के उपाध्याय सहायक सचिव द्वारा पुष्प गुच्छ भेट कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात में के. रवि कुमार द्वारा आज गांधी जयंती के अवसर पर गांधी जी के अनावरण पर पुष्प माला भेट की गई। साथ ही केनरा बैंक के संस्थापक ए.सुब्बाराव को पुष्प भेंट कर उन्हे नमन किया गया।
इस कार्यक्रम की अगुवाई संयुक्त महासचिव के के त्रिपाठी, संजय गोयल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), वी के उपाध्याय (सहायक महासचिव), जय किरण शर्मा (क्षेत्रीय सचिव) साथ ही भोपाल कार्यालय से पधारे मनीष चतुर्वेदी, पुष्कर पांडेय, पियूष शर्मा व बैंक के 200 से ज्यादा अधिकारियो ने भाग लिया ।
बैठक के दौरान के. रवि कुमार ने केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन की उपलब्धियां एवम बैंकिग सेक्टर में तेजी से हो रहे बदलाव पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस दौरान बताया कि पचास हजार से अधिक अधिकारियो की सदस्यता बना सीबीओए संगठन अपने सदस्यों के कल्याण हेतु बैंक प्रबंधन से नई नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है।
उन्होंने बैंक अधिकारियो के वेतन संबंधित समझौते पर आई बी ए को दिए चार्टर ऑफ डिमांड के बारे में बैंक अधिकारियो को अवगत कराया, साथ ही डिजीटल भारत के डिजीटल इंडिया फ्लैगशिप कार्यक्रम के आधार पर डिजीटल भारत मिशन को और अधिक सफ़ल बनाने के लिए अधिकारियो को सुझाव दिया। इस कार्यक्रम की जानकारी केनरा बैंक की प्रबंधक तनुश्री कुंवर व वरिष्ठ प्रबंधक रितेश जैन ने दी।