Justin Trudeau’s lies exposed: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर जो बेबुनियाद आरोप लगाए थे। उसकी असलियत आखिरकार सामने आ गई। उनका झूठ बेनकाब हो गया।
मजे की बात यह है कि खुद जस्टिन ट्रूडो ने यह बात सार्वजनिक रूप से स्वीकार की है कि उन्होंने भारत पर जो आरोप लगाए थे उसका उनके पास कोई ठोस सबूत नहीं है।
गौरतलब है कि पिछले साल कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हो गईथी और इसके लिए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय एजेंसियों को जिम्मेदार ठहराते हुए संसद में बयान दिया था।
इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए जब भारत ने इसके सबूत मांगे थे तो कनाडा ने आज तक कोई सबूत नहीं दिए। इसके बाद भी जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में एक बार फिर यह झूठा बयान दे दिया कि कनाडा ने भारत को सबूत दे दिए हैं लेकिन भारत कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।
उनके लगातार झूठ बोलने से दोनों देशों के बीच तल्खी बढ़ गई और भारत ने कड़ा रूख अपनाते हुए कनाडा के राजनयिकों को वापस भेज दिया। अब जस्टिन ट्रूडो यह स्वीकार रहे हैं कि उनके पास कोई सबूत नहीं हैं।
इसका मतलब साफ है कि अमेरिका के इशारे पर ही भारत को बदनाम करने के लिए इस तरह का प्रपंच रच रहे थे और कनाडा में रहने वाले खालिस्तानियों का वोट बटोरने के लिए के भारत की छवि धूमिल कर रहे थे।
बहरहाल भारत ने इसका कड़ा प्रतिकार करके कनाडा को करारा जवाब दे दिया है। नतीजतन अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो घुटनों पर आ गए हैं और अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं।
कोई बड़ी बात नहीं कि अगले चुनाव में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ जाए।