सीजी भास्कर, 2 सितंबर : भारतीय रेलवे (Indian Railways) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में एक बड़ा समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया गया। इस समझौते के बाद एसबीआई में वेतन खाता रखने वाले करीब 7 लाख रेलवे कर्मचारियों को अब दुर्घटनावश मृत्यु की स्थिति में 1 करोड़ रुपए तक का बीमा कवर मिलेगा।
क्या हैं समझौते की खास बातें?
एयर एक्सीडेंट कवर (Air Accident Cover): 1.6 करोड़ रुपए(Insurance MoU) तक
रुपे डेबिट कार्ड बीमा: 1 करोड़ रुपए तक
स्थायी पूर्ण विकलांगता (Permanent Disability): 1 करोड़ रुपए तक
स्थायी आंशिक विकलांगता (Partial Disability): 80 लाख रुपए तक
प्राकृतिक मृत्यु बीमा (Natural Death Insurance): 10 लाख रुपए (बिना प्रीमियम और मेडिकल जांच)
रेलवे कर्मचारियों को होगा बड़ा फायदा
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह योजना विशेष रूप से ग्रुप-सी और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों के लिए वरदान साबित होगी। अब तक कर्मचारियों को सीजीईजीआईएस योजना(Insurance MoU) के तहत केवल 30 हजार से 1.20 लाख रुपए तक का कवर मिलता था। लेकिन इस समझौते से सुरक्षा का दायरा कई गुना बढ़ गया है।
कार्यक्रम में मौजूद रहे अधिकारी
इस ऐतिहासिक अवसर पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार और एसबीआई चेयरमैन सी.एस. शेट्टी भी मौजूद थे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह पहल रेलवे कर्मचारियों के कल्याण (Employee Welfare) की दिशा में एक बड़ा कदम है और यह रेलवे एवं बैंक की साझेदारी को और मजबूत बनाएगा।