Site icon Navpradesh

आकांक्षी जिलों पर ध्यान केंद्रित करें उद्योग : गडकरी

Industries Minister Nitin Gadkari, Businessmen, Economy, Contribution to development,

Industries Minister Nitin Gadkari

नयी दिल्ली। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी (Industries Minister Nitin Gadkari) ने कारोबारियों (Businessmen) से अर्थव्यवस्था (Economy) के विकास में योगदान (Contribution to development) देने का आग्रह करते हुए शनिवार को कहा कि उद्योगों को 115 आकांक्षी जिलों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

श्री गडकरी (Industries Minister Nitin Gadkari) ने भारतीय उद्योग परिसंघ के इंडिया एट 75 समिट: मिशन 2022 को वीडियो के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि देश के 115 आकांक्षी जिलों में छोटे उद्योगों को तत्काल बढ़ावा देना जरूरी है।

इन जिलों का अर्थव्यवस्था में योगदान नगण्य है, लेकिन यदि इन पर ध्यान दिया जाये तो इनमें व्यापक संभावनायें मौजूद हैं। इन जिलों में निवेश करके रोजगार के भारी अवसर पैदा किये जा सकते हैं।


श्री गडकरी (Industries Minister Nitin Gadkari) ने कहा कि सरकार छोटे उद्योगों को वित्त उपलब्ध कराने के लिए एक योजना पर काम कर रही है, इससे विनिर्माण और सेवा क्षेत्र दोनों को लाभ होगा। उन्होंने उद्योगों से अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान देने के लिए सलाह और सुझाव देने का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार ने का पूरा सहयोग करेगी।

Exit mobile version