नवप्रदेश डेस्क। Industrialist Birla’s Aunt Passes Away : केसोराम इंडस्ट्रीज की चेयरपर्सन मंजूश्री खेतान का अंतिम संस्कार बिड़ला परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में किया गया। कुमार मंगलम बीके बिड़ला के पोते हैं, इस लिहाज से मंजूश्री कुमार मंगलम की बुआ थीं।
मशहूर कारोबारी घराने बिड़ला परिवार की सदस्य मंजूश्री खेतान का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया, वे 69 साल की थीं। उन्होंने गुरुवार को कोलकाता के बिड़ला पार्क में अंतिम सांस ली। उद्योगपति बसंत कुमार बिड़ला (BK Birla) की सबसे बड़े बेटी थीं। 2019 में बीके बिड़ला के निधन के बाद मंजूश्री को केसोराम इंडस्ट्रीज की चेयरपर्सन बनाया गया था।
एक साल से बंगले से कंपनी चला रही मंजूश्री का अंतिम संस्कार उनके भतीजे कुमार मंगलम बिड़ला और परिवार के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में किया गया। कुमार मंगलम बीके बिड़ला के पोते हैं, इस लिहाज से मंजूश्री कुमार मंगलम की बुआ थीं।
फ़िलहाल कोई प्रत्यक्ष उत्तराधिकारी नहीं
मंजूश्री खेतान का कोई प्रत्यक्ष उत्तराधिकारी नहीं है। इसलिए यह स्पष्ट नहीं है कि उनके निधन के बाद केसोराम की संपत्तियां किसे मिलेंगी। कंपनी के बिजनेस में सीमेंट बिजनेस का अहम रोल है। दक्षिण भारत में कोरोराम के दो सीमेंट प्लांट हैं और कंपनी का 94 फीसदी रेवेन्यू इसी सेक्टर से आता है। बता दें कि केसोराम इंडस्ट्रीज ने कुछ साल पहले सीमेंट बिजनेस अल्ट्राटेक सीमेंट को बेच दिया था। अल्ट्राटेक कुमार मंगलम बिड़ला की कंपनी है।