Site icon Navpradesh

Indigo ने Goa के लिए शुरू की डायरेक्ट फ्लाइट, सस्ते में घूमने का मौका

Indigo launches direct flights to Goa, chance to travel cheap

Indigo

नई दिल्ली। Indigo : एयरलाइन इंडिगो गोवा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू कर रही है। इंडिगो ने कोयंबटूर से लोकप्रिय पर्यटन स्थल गोवा के लिए सीधी उड़ान के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है। यह खबर यात्रियों और ट्रैवल एजेंटों के लिए खुशी की बात है। ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट के अनुसार, नई नॉन-स्टॉप सेवा 31 अक्टूबर से शुरू होने वाली है।

क्या है पूरा शेड्यूल

Indigo फ्लाइट 22:40 बजे कोयंबटूर से रवाना होगी और गोवा में 00:05 बजे पहुंचेगी। वापसी की उड़ान गोवा से 00:35 बजे है और 01:55 बजे कोयंबटूर में लैंड करेगी। दोनों शहरों के बीच नॉन-स्टॉप यात्रा तय कार्यक्रम के अनुसार 1.20 से 1.25 घंटे लेती है। डायरेक्ट फ्लाइट से न केवल यात्रा के घंटों में कमी आएगी, बल्कि टिकट की लागत भी कम होगी। मौजूदा समय में यात्रा में अभी तीन से चार घंटे लगते हैं, नई सेवा शुरू होने से यात्रा का समय घटकर डेढ़ घंटे रह जाएगा।

Indigo विमानन सेवा से जुड़े व्यक्ति ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए फ्लाइट को शहर के लोगों और पड़ोसी जिलों के लोगों से अच्छा रिस्पांस मिलने की उम्मीद है। उसने कहा कि समय थोड़ा अजीब है, क्योंकि यह आधी रात को है। मुझे लगता है कि यह गोवा में स्लॉट इशू के कारण है। उसने कहा कि गोवा इस क्षेत्र के लोगों का पसंदीदा स्थान है। मुझे यकीन है कि उड़ान में सवारियां होंगी। हालांकि, टूरिस्ट डेस्टिनेशन में अभी कई जगह प्रतिबंधों के कारण अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर कोई फैसला नहीं लिया जा रहा है।

Exit mobile version