Indian Stock Market : घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती घंटों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी, लेकिन जल्द ही रफ्तार थम गई और कारोबार सपाट हो गया। सुबह करीब 9:40 बजे बीएसई सेंसेक्स 55 अंक चढ़कर 81,480 के स्तर पर था, जबकि एनएसई निफ्टी लगभग 11 अंकों की हल्की तेजी के साथ 24,984 के पास कारोबार कर रहा था।
शुरुआती कारोबार में दिखी तेजी
मार्केट खुलते ही सेंसेक्स 153 अंक उछलकर 81,579 तक पहुंचा था और निफ्टी भी 25,007 के स्तर को छू गया। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली हावी हुई और बाजार(Indian Stock Market) ने शुरुआती बढ़त खो दी।
किन स्टॉक्स में हलचल
सुबह के कारोबार में बैंकिंग और आईटी शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली, जबकि मेटल और रियल एस्टेट सेक्टर दबाव में रहे। कुछ चुनिंदा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हलचल दर्ज की गई।
निवेशकों की नजर आगे पर
विश्लेषकों का मानना है कि बाजार फिलहाल ग्लोबल संकेतों और घरेलू आर्थिक(Indian Stock Market) आंकड़ों से दिशा ले रहा है। निवेशक अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अगली नीति और विदेशी निवेश के ट्रेंड पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।