Site icon Navpradesh

Indian Railways: यात्रियों के लिए खुशखबरी, ‘स्पेशल ट्रेनें जल्द होंगी शुरू’, देखें लिस्ट…

Indian Railways, Good news for passengers, 'Special trains will start soon', see list,

indian railways

Indian Railways: रेलवे के मुताबिक-यात्री उन ट्रेनों के लिए 23 जनवरी से टिकट बुक कर सकेंगे

नई दिल्लीIndian Railways: भारतीय रेलवे ने कोरोना संकट के दौरान यात्रियों को बड़ी राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। रेलवे ने कई ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ा दी है, साथ ही साप्ताहिक आधार पर कुछ विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है।

रेलवे (Indian Railways) के इस फैसले के बाद यात्रियों को यात्रा में सहूलियत होगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने की अवधि बढ़ाई है। रेलवे के मुताबिक, यात्री उन ट्रेनों के लिए 23 जनवरी से टिकट बुक कर सकेंगे, जिनके फेरे बढ़ाए गए हैं।

पश्चिम रेलवे (Indian Railways) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यात्रियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद से पुणे, भुज-पुणे और भागची कोठी-पुणे के बीच अतिरिक्त साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके अलावा, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला में एक विशेष ट्रेन प्रतिदिन चलाई जा रही है।

इन ट्रेनों की अवधि बढ़ाई गई थी

रेलवे द्वारा विस्तारित ट्रेनों में हावड़ा से धनबाद, बाड़मेर स्पेशल रेलवे और गोमो से भुवनेश्वर-आनंद विहार स्पेशल रेलवे शामिल हैं।

ट्रेन नंबर 09608/09607: मदार-कोलकाता-मदार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 1 फरवरी से 22 फरवरी (प्रत्येक सोमवार) और कोलकाता से 04 फरवरी से 25 फरवरी (प्रत्येक गुरुवार) तक चलेगी।

ट्रेन नंबर 02323/02324: हावड़ा-बाड़मेर-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का विस्तार किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार, हावड़ा 29 जनवरी, 2021 से 26 मार्च, 2021 तक और बाड़मेर से 3 फरवरी से 31 मार्च तक चलेगी।

Exit mobile version