Site icon Navpradesh

Indian Army : आस्तीन के सांपों का फन कुचलना जरूरी…

Indian Army: It is necessary to crush the hood of the snakes of the sleeves...

indian_army

Indian Army : जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना और सुरक्षा बल के जवान अपनी जान हथेली पर लेकर आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चला रहे है। चुन चुन कर आतंकवादियों को बहत्तर हूरों के पास रवाना किया जा रहा है। अभी भी वहां कई आतंकवादी छिपे हुए है जिनके खिलाफ अभियान चल रहा है। भारतीय सेना की इस कार्यवाही से आस्तीन के सांपों को बहुत तकलीफ हो रही है और वे जहर उगलने से बाज नहीं आ रहे है।

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर भारतीय सेना (Indian Army) और सुरक्षा बल में जवानों पर सवालिया निशान लगाया है। मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों और उनके हिमायतियों की पैरोकारी करते हुए महबूबा मुफ्ती ने अपनी आदत के अनुसार एक बार फिर भड़काउ बयान दिया है जिसका भारतीय सेना ने मंहुतोड़ जवाब दिया है। यही नही बल्कि अब महबूबा मुफ्ती के खिलाफ नजरबंदी की कार्यवाही भी की गई है।

महबूबा मुफ्ती लगातार भड़काउ बयानबाजी करती आ रही है। जब से जम्मू कश्मीर से ३७० का खात्मा हुआ है डॉ फारूख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती विवादास्पद और भड़काउ बयान देते आ रहे है। ये तीनों पूर्व मुख्यमंत्री पाकिस्तान की भाषा बोलते रहे है। हिन्दुस्तान का खाने और पाकिस्तान का गाने वाले इन आस्तीन के सांपों का फन कुचलना निहायत जरूरी है वरना जम्मू कश्मीर में अशांति फैलाने की इनकी कोशिशें इसी तरह जारी रहेंगी।

दरअसल इन तीनों ने कश्मीर को अपने बाप की जागीर समझ रखा है। अब इन्हे इस बात को अहसास हो चुका है कि इनकी राजनीतिक दुकान नहीं बंद हो रही है। यही वजह है कि यह अपनी खीज मिटाने के लिए खिसियानी बिल्ली की तरह जब तब खम्भा नोंचने लगते है कभी भारत सरकार को पाकिस्तान से बात करने की नसीहत देते है तो कभी तालिबान की पैरोकारी करने लगते है। इन लोगों के खिलाफ अब सख्त कार्यवाही (Indian Army) करना आवश्यक है।

Exit mobile version