Site icon Navpradesh

BREAKING: देश में बीते 24 घंटे में नए कोरोना मरीजों का बना सबसे ऊंचा रिकॉर्ड, मिले…

chhattisgarh, 193 new corona positive, navpradesh,

chhattisgarh, 193 new corona positive, navpradesh,

नई दिल्ली/नवप्रदेश। भारत (India) में कोरोना पॉजिटिव (corona positive) की संख्या काफी तेज गति से बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड (record) 8 हजार 380 नए कोरोना पॉजिटिव (corona positive) केस सामने आए। यह आंकड़ा अब तक 24 घंटे की अवधि में मिला सर्वाच्च रिकॉर्ड (record) है।  

देश (india) के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को ये आंकड़े जारी किए हैं। इसके मुताबिक देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी 5 हजार क पार पहुंच गया है।

इसे भी देखेंनवप्रदेश टीवी से बोले सीएम भूपेशहमारा मैनेजमेंट बेहतर, आगे भी रखेंगे ध्यान

https://youtu.be/Iy7ml8DycCk

आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 1 लाख 82 हजार 143 हो गया है। इनमें एक्टिव केस 89995 हैं।

86 हजार 984 स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। जबकि 5 हजार 164 मौतें दर्ज की गई है। देश में कोरोना से सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है।

यहां कुल मामले 65 हजार 168 है। इसके बाद तमिलनाडु है, जहां 21 हजार 184 केस हैं। इसके बाद दिल्ली का स्थान है, जहां 18 हजार 549 मामले सामने आए हैं। वहीं गुजरात में 16 हजार 343 मामले सामने आए हैं।

Exit mobile version