Site icon Navpradesh

फिटनेस सेंटर में आ रही परेशानियों को इंद्रजीत सिंह छोटू के नेतृत्व में परिवहन आयुक्त से मिले यूनियन के प्रतिनिधि..

Representatives of the union met the Transport Commissioner under the leadership of Inderjit Singh Chotu regarding the problems being faced in the fitness centre.

Inderjit Singh Chotu

-फिटनेस और ट्रांसपोर्ट की समस्याओं को साझा किया

रायपुर/नवप्रदेश। Inderjit Singh Chotu: इंद्रजीत सिंह छोटू जी के नेतृत्व में समस्त यूनियन के प्रतिनिधि मंडल अतिरिक्त परिवहन आयुक्त छत्तीसगढ़ शासन डी रविशंकर जी नवा रायपुर में भेट कर फिटनेस सेंटर में आ रही परेशानियों पर ध्यान केंद्रित कराया गया और ट्रांसपोर्ट की परेशानियों को साझा किया गया।

अतिरिक्त परिवहन आयुक्त(डी रविशंकर )के सलाह पर आज दिनांक 6.12.24 को आरटीओ फिटनेस सेंटर काचांदूर में आरटीओ निरक्षक श्री (विकाश शर्मा) के साथ सयुक्त निरीक्षण किया गया और समस्त संगठन के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे एवं उसके उपरांत फिटनेस सेंटर मैं वरिष्ठ आरटीओ निरीक्षक के साथ सयुक्त बैठक की गई और फिटनेस में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई और समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन निरीक्षक(विकास शर्मा )के द्वारा दिया गया इसके उपरांत सभी एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि मण्डल जल्द ही प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी से भेट कर आ रही समस्याओ से अवगत करेंगे।

मुख्य रूप से मौजूद भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह छोटू, छत्तीसगढ़ बलकर एसोसिएशन के अध्यक्ष मलकीत सिंह लल्लू, छत्तीसगढ़ ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट के अध्यक्ष प्रभु नाथ भैठा, दुर्ग ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष गुरदीप सिंह मौजूद थे एवं सैकड़ों की संख्या में ट्रांसपोटर एवं पदाधिकारी उपस्तिथि रहे।

Exit mobile version