Site icon Navpradesh

संपादकीय: लोकसभा में विपक्ष का अमर्यादित आचरण अशोभनीय

Indecent conduct of opposition in Lok Sabha is indecent

Indecent conduct of opposition in Lok Sabha is indecent


Indecent conduct of opposition in Lok Sabha is indecent: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने तो अपनी बात बेबाकी से की सत्ता पक्ष ने खामोशी से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का भाषण सुना। जहां उन्हें कोई आपत्तिजनक बात नजर आई उसका विरोध भी किया।

किन्तु दूसरे दिन जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया तो विपक्ष ने उनके पूरे भाषण के दौरान सदन में जमकर हंगामा किया। यहां तक कि विपक्ष के कई सांसद बेल में भी पहुंच गए। विपक्ष का यह अमर्यादित आचरण निश्चित रूप से अशोभनीय कहा जाएगा।

कायदे से तो जिस तरह सत्ता पक्ष ने नेता प्रतिपक्ष का भाषण शांतिपूर्वक सुना था। उसी तरह विपक्ष को भी प्रधानमंत्री का भाषण शांतिपूर्वक सुनना चाहिए था। लेकिन विपक्ष (Indecent conduct of opposition in Lok Sabha is indecent) ने तो यह पहले से ही मन बना लिया था कि वे प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान शोर शराबा कर इसमें व्यवधान डालेंगे।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हंगामा कर रहे विपक्षी साथियों को समझाइश दी। लेकिन इसका उनपर कोई असर नहीं हुआ। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला विपक्षी सांसदों की हुडदंगबाजी पर रोक लगाने में विफल रहे । जबकि राज्यसभा में वहां के सभापति जगदीश धनखड़ विपक्षी सांसदों को कड़ी फटकार लगाकर शांत कर देते है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अपनी सौम्यता छोडऩी पड़ेगी और अमर्यादित आचरण करने वाले सांसदों के खिलाफ कड़ाई बरतनी होगी अन्यथा पूरे पांच साल तक सदन में ऐसी स्थिति देखने को मिलेगी। यह भी हो सकता है कि आगे चलकर लोकसभा में ऐसी भी स्थिति निर्मित हो जाए कि उसपर नियंत्रण पाना मुश्किल हो जाए।

इस बार विपक्ष (Indecent conduct of opposition in Lok Sabha is indecent) बेहद मजबूत स्थिति में हैं। इसलिए वह अपनी ताकत को कंफर्म कराने के लिए इस तरह का आचरण आगे भी कर सकता है। इस आशंका को मद्देनजर रखकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भी कठोर रूख अख्तियार करने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना होगा।

Exit mobile version