Site icon Navpradesh

कारोबारी के ठिकानों पर छापे में 50 करोड़ रुपयों से ज्यादा की अघोषित…

Income tax department raid, More than Rs 50 crore, undisclosed detected in raid on business locations,

Income tax department raid

इंदौर । Income tax department raids: मध्यप्रदेश के इंदौर के एक व्यावसायिक समूह के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापे की कार्रवाई के दौरान 50 करोड़ रुपयों से ज्यादा की अघोषित आय सामने आयी है।

आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार विभाग (Income tax department raids) की लगभग एक दर्जन टीम तीन दिनों से कार्रवाई में जुटी हुई हैं। अब तक 12 बैंक लॉकर, 100 से ज्यादा बैंक खाते, एक करोड़ रुपयों से अधिक की नगदी और सोने-चांदी के आभूषण मिले हैं।

सूत्रों ने बताया कि अब तक 50 करोड़ रुपयों से ज्यादा की अघोषित आय सामने आई हैं। बैंक लॉकर से जमीनों में निवेश संबंधी कागजात मिले हैं। लगभग एक दर्जन ठिकानों पर छापे (Income tax department raids) की कार्रवाई की गयी।

अनुमान है कि कार्रवाई आगामी एक दो दिनों तक जारी रहेगी। व्यावसायिक समूह मुख्य रूप से ‘रीयल ईस्टेट’ कारोबार से जुड़ा हुआ है।

Nav Pradesh | नक्सलगढ में CM भूपेश बघेल | नारायणपुर की सभा में पीएम मोदी पर जमकर बरसे | कही ये बात

https://www.youtube.com/watch?v=wsU9iU6xBRM
navptadesh tv
Exit mobile version