Site icon Navpradesh

एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए ज़रूरी खबर! बंद रहेगी ये सेवा…

Important news for HDFC Bank customers! This service will remain closed…

HDFC Bank UPI Service

ये सेवाएँ होंगी प्रभावित ?

नई दिल्ली। HDFC Bank UPI Service: अगर आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं, तो आपके लिए एक ज़रूरी खबर है। दरअसल, एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को एक अहम जानकारी दी है। बेहतर और तेज़ सेवाएँ प्रदान करने के लिए, एचडीएफसी ने बताया कि 12 सितंबर, 2025 को देर रात सिस्टम अपग्रेड और मेंटेनेंस का काम किया जाएगा।

बैंक द्वारा भेजे गए एक ईमेल के अनुसार, यह मेंटेनेंस 12 सितंबर की मध्यरात्रि 12 बजे से 1:30 बजे (90 मिनट) तक चलेगा। इस दौरान, एचडीएफसी बैंक खातों से जुड़ी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस सेवाएँ अस्थायी रूप से निलंबित रहेंगी। ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे इस दौरान अपने लेन-देन के लिए बैंक के डिजिटल वॉलेट पेजैप का इस्तेमाल करें।

कौन सी सेवाएँ प्रभावित होंगी?

सेवाओं का उन्नयन किया जा रहा है

बैंकिंग क्षेत्र के विशेषज्ञों का मानना है कि डिजिटल भुगतान की बढ़ती माँग के साथ, प्रमुख बैंक अपनी तकनीक और बुनियादी ढाँचे को लगातार उन्नत कर रहे हैं। इससे ग्राहकों को सीधा लाभ होगा।

Exit mobile version