Site icon Navpradesh

Head On Generation System In 20 Trains : SECR ने 7 महीने में 25 लाख लीटर डीजल की बचत

Operation Of Trains Affected :

Operation Of Trains Affected :

रायपुर/ नवप्रदेश। Head On Generation System In 20 Trains : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे हेड ऑन जनरेशन (एचओजी) प्रणाली से वर्तमान वित्तीय वर्ष के 7 महीनों में 25 लाख लीटर से भी अधिक डीजल की बचत दर्ज की गई है। पर्यावरण संरक्षण एवं ईंधन की बचत में निरंतर बढ़ रहा है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत एलएचबी आधारित 20 ट्रेनों में हेड ऑन जनरेशन (एचओजी) प्रणाली शुरू की गई है। इससे डीजल जनरेटर से होने वाले ध्वनि प्रदूषण रोकने में कामयाबी मिली है और शांत व सुविधाजनक रेल यात्रा का लाभ भी यात्रियों को मिला है।

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 20 ट्रेनें हरित यानी ‘ग्रीन’ ट्रेन हो गई है । अब ये ट्रेनें महंगे डीजल ईंधन को जलाने की बजाय ओवर हेड उपकरण (ओएचई) के माध्यम से सीधे ग्रिड से बिजली ले रही है।

ट्रेनों में HOG प्रणाली के निम्नलिखित लाभ हैं-

0 डीजल की नगण्य खपत के परिणाम स्वरूप करोड़ो रुपये से भी अधिक मूल्य की डीजल की वार्षिक बचत ।

0 डीजल जलने से होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने के लिए विद्युत परिवहन व्यवस्था की ओर अग्रसर ।

0 ट्रेनों में उच्च क्षमता वाले डीजल जनरेटर से होने वाले ध्वनि प्रदूषण का उन्मूलन कर इस प्रकार यात्रियों की सुविधा में वृद्धि करता है।

0 बैठने की क्षमता में वृद्धि, रेलवे ने छोटे इंजन वाले नए प्रकार की पावर कारों का निर्माण शुरू कर दिया है

0 डीजल जनरेटर से तेल और जनरेटर के अन्य खतरनाक ज्वलनशील उपकरणों को पृथक करने के कारण आग के खतरों मे कमी ।

0 HOG प्रणाली के उपर्युक्त लाभों को ध्यान में रखते हुए, भारत में स्वच्छ, शांत और सुविधाजनक रेल परिवहन के लिए एक सराहनीय पहल है ।

इन ट्रेनों में ‘हेड ऑन जेनरेशन‘ प्रणाली आधारित ट्रेनें

(1) बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस (2) बिलासपुर-पुणे, एक्सप्रेस (3) बिलासपुर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, (4) बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस, (5) बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस (6) बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (7) C.G. सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस, (8) दुर्ग-निज़ामुद्दीन, हमसफ़र एक्सप्रेस, (9) दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस (10) दुर्ग-फिरोजपुर अंत्योदय एक्सप्रेस (11) कोरबा-रायपुर, हसदेव एक्सप्रेस (12) दुर्ग – नौतनवा एक्सप्रेस (13) दुर्ग-कानपुर, बेतवा एक्सप्रेस (14) दुर्ग–नौतनवा (15) दुर्ग–अजमेर एक्सप्रेस (16) कोरबा-अमृतसर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (17) दुर्ग-जयपुर, एक्सप्रेस (18) दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस एवं (19) दुर्ग-भोपाल,अमरकंटक एक्सप्रेस और (20) रायगढ़-गोंदिया, जनशताब्दी एक्सप्रेस शामिल है ।

Exit mobile version