Site icon Navpradesh

Handicrafts Exhibition : तीन पीढिय़ों से समर्पित दाबू प्रिंट के कारीगर…

Handicrafts Exhibition : Dedicated Daboo Print Artisans for Three Generations...

Handicrafts Exhibition

छत्तीसगढ़ हाट परिसर में 16 दिवसीय डब्बू महोत्सव का शुभांरभ

रायपुर/नवप्रदेश। Handicrafts Exhibition : पंडरी के छत्तीसगढ़ हाट परिसर में डब्बू प्रिंट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। मध्य प्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम के मृगनयनी एम्पोरियम द्वारा 16 दिवसीय डब्बू महोत्सव का आयोजन किया गया। कलाकार अपनी कला के नमूने लेकर यहां पहुंचे हुए हैं। 31 जुलाई तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में सजी कृतियों को देखने के लिए कलाप्रेमियों का इंतजार है

दाबू प्रिन्ट (Handicrafts Exhibition) के वस्त्र शिल्पकार महेश झरिया निवासी तारापुर, जिला नीमच (म.प्र.) से आए है। वे अपने साथ हस्त छापे से सिंबोरी प्रिन्ट, वारली पिंन्ट, इंण्डिगो एवं अलिजरीन प्रिन्ट, टी.सी प्रिन्ट एवं इंडिगो प्रिन्ट में तमाम परंपरागत डिजाईनों के वस्त्र को प्रदर्शित करने लाए है। इसमें डिजाईनर सूट्स, साडियां, चादरें, दुपट्टे, स्टोलस शामिल हैं।

मृगनयनी के सहायक प्रबंधक विजय देवांगन ने बताया कि मृगनयनी एम्पोरियम छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प बोर्ड (Handicrafts Exhibition) के सहयोग से छत्तीसगढ़ हाट परिसर में स्थापित किया गया है। श्री झरिया का परिवार पिछले 3 पीढिय़ों से दाबू प्रिंट का काम कर रहा है।

लॉकडाउन के दौरान उनके पास नई डिजायनों पर काम करने के लिए काफी समय था। उन्होंने परंपरागत डिजायनों के साथ ही नई डिजायनों के सुंदर समन्वय से छपाई की है। यह प्रदर्शनी (Handicrafts Exhibition) 31 जुलाई तक चलेगी। वर्तमान में खरीदी पर 30 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। यहां महेश्वरी, चंदेरी, सिल्क, दाबू, बाग, बटिक प्रिंट के वस्त्र भी उपलब्ध है।

Exit mobile version