Site icon Navpradesh

Hamar Gram Sabha: टीएस सिंहदेव रेडियो पर श्रोताओं के सवालों के देंगे जवाब..

Hamar Gram Sabha Hamar Gram Sabha, TS Sinhadev, will answer the questions, of listeners on the radio,

Hamar Gram Sabha

‘हमर ग्रामसभा’ की 22वीं कड़ी का प्रसारण 27 दिसम्बर को

रायपुर। Hamar Gram Sabha: पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव रेडियो पर 27 दिसम्बर को प्रसारित होने वाले ‘हमर ग्रामसभा’ कार्यक्रम में श्रोताओं के सवालों के जवाब देंगे।

वे शाम साढ़े सात बजे से आठ बजे तक आकाशवाणी रायपुर से प्रसारित इस विशेष कार्यक्रम में व्हाट्सएप के माध्यम से श्रोताओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देंगे।

श्री सिंहदेव (Hamar Gram Sabha) कार्यक्रम में राज्य शासन की नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में श्रोताओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी करेंगे।

कार्यक्रम को मीडियम वेब 981 किलोहर्ट्ज पर सुना जा सकता है। प्रदेश में स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्र एक साथ इस कार्यक्रम को रिले करेंगे। 

Exit mobile version