Site icon Navpradesh

Gold Silver Price : सोना ट्रेड कर रहा है तो चांदी रहा सपाट…देखें क्यों हुआ ऐसा

Gold Silver Price: If gold is trading then silver is flat...see why this happened

Gold Silver Price

नई दिल्ली Gold Silver Price : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार शक्रवार को दिल्ली में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 50,557 रुपए थी जबकि चांदी पिछले दिन के मूल्य 59,698 रुपये से 621 रुपये गिरकर  59,077 रुपये पर आ गया है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार शक्रवार को दिल्ली में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 50,557 रुपए थी जबकि चांदी पिछले दिन के मूल्य 59,698 रुपये से 621 रुपये गिरकर  59,077 रुपये पर आ गया है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (Commodities) तपन पटेल के अनुसार 24 कैरेट सोने के स्पॉट गोल्ड प्राइस में COMEX  में गिरावट के कारण  पिछले दिन के मुकाबले 70 रुपये की टूट देखने को मिली है। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार (Gold Silver Price) में सोना 1828 डॉलर प्रति औंस की दर से तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था, जबकि चांदी 20.97 डॉलर प्रति औंस की दर से सपाट कारोबार कर रही है। पटेल ने यह भी बताया है कि COMEX में स्पॉट गोल्ड प्राइस में 0.33 प्रतिशत की तेजी देखी जा रही है। 

Exit mobile version