Site icon Navpradesh

गोल्ड रेट: बजट के बाद सस्ता हो सकता है सोना, क्या है सरकार का प्लान?

Gold Rate: Gold may become cheaper after the budget, what is the government's plan?

Gold Rate

-अनुमान है कि बजट के बाद सोने और चांदी की कीमतें हो सकती कम

मुंबई। Gold Rate: बजट में सोने और चांदी पर आयात शुल्क (गोल्ड-सिल्वर इंपोर्ट ड्यूटी) पांच फीसदी तक कम होने की संभावना है। उद्योग विशेषज्ञों और वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, सरकार ड्यूटी बढ़ोतरी के बाद सोने की बढ़ती तस्करी पर लगाम लगाने के लिए आयात शुल्क को 15 फीसदी से कम करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। अगर सोने और चांदी पर मौजूदा ड्यूटी 15 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी से 10 फीसदी कर दी जाए तो सोने और चांदी की कीमतें कम हो जाएंगी।

सूत्रों के मुताबिक ऐसी भी चर्चा है कि उपभोक्ताओं को पुराना सोना बेचने पर जीएसटी (Gold Rate) में कुछ रियायतें मिलनी चाहिए, जिससे आयात कम होगा और सरकार के घाटे पर दबाव कम होगा। इस फैसले से सोने की कीमत में करीब 3,000 रुपये और चांदी की कीमत में 3,800 रुपये की कमी आने की संभावना है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता के मुताबिक, ड्यूटी कम होने पर सोना और चांदी सस्ते हो जाएंगे।

तस्करी रोकी जायेगी

ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के महासचिव नितिन केडिया ने कहा कि इस फैसले से तस्करी पर रोक लगेगी। अगर सरकार जीएसटी (Gold Rate) घटाकर 18 फीसदी और सीमा शुल्क शून्य कर दे तो तस्करी पूरी तरह से रुक सकती है। उन्होंने कहा अगर पुराना सोना देते समय 3 फीसदी जीएसटी हटा दिया जाए तो यह प्रोत्साहन बड़ा होगा, जिससे सोने का आयात भी कम होगा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के प्रमुख अनुज गुप्ता ने कहा हालांकि शुल्क में कटौती से कीमतों में उल्लेखनीय कमी नहीं आएगी।

Exit mobile version